मध्य प्रदेश प्लेन क्रैश: मिराज-2000 हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर, अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचा पार्थिव शरीर
बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में इंडियन एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. जिसमें सवार विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी शहीद हो गए. हनुमंत राव के मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम छाया हुआ है. रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसके लिए उनका पार्थिव शरीर इंडियन एयरफोर्स के एक विशेष विमान से कर्नाटक के बेलगाम लाया गया था. इसके बाद गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया जाएगा.
Also Read: प्लेन क्रैश: IAF के सुखोई-30 और मिराज-2000 की दुर्घटना पर भारत को कितना बड़ा नुकसान?
ग्वालियर में टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (टीएसी-डीई) के प्रशिक्षक विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के शहीद होने खबर से उनके घर पर मातम छाया है. अचानक उनके निधन से परिजन व रिश्तेदार में काफी शोक है. 35 वर्षीय विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के परिवार में पत्नी, 3 साल की बेटी और 1 साल का बेटा है.
विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी का अंतिम संस्कार आज कर्नाटक के बेलगाम में होगा। कल मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई हवाई दुर्घटना में उनकी मृत्यप हुई थी। वह ग्वालियर में IAF टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (TACDE) में मिराज 2000 लड़ाकू विमान पायलट और प्रशिक्षक थे। pic.twitter.com/W97Ad01VOh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2023
विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के परिवार में सभी रक्षा पृष्ठभूमि से ही आते हैं. उनके पिता रेवांसिद्दप्पा सारथी एक सेवानिवृत्त कप्तान रह चुके हैं. उनके भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं.
इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, शनिवार की सुबह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से दोनों लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी. अभ्यास के दौरान मुरैना के पहाड़गढ़ में सुखोई-30 और मिराज-2000 आपस में टकरा गए थे, जिससे दोनों में आग लग गई थी. इस हादसे के बाद विमान का कुछ हिस्सा घटना स्थल से करीब 75 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में गिरा था.
Two #IAF aircrafts Sukhoi 30 & Mirage 2000 crash near Madhya Pradesh's #Morena, rescue operations underway. pic.twitter.com/iwtwCiTxkI
— Mahesh Chitnis (@Mahesh_Chitnis) January 28, 2023
इस दुर्घटना में विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई थी और बाकी दो पायलट इजेक्ट कर सुरक्षित बाहर निकल गए थे. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल दोनों पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बता दें इस हादसे के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों की सुरक्षा की जानकारी मांगी थी. साथ ही, वह इस मामले की हर तरह से जानकारी ले रहे हैं. इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दुःख व्यक्त कर शोक जताया था. यह हादसा इंडियन एयरफोर्स और भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है.