मध्य प्रदेश प्लेन क्रैश: मिराज-2000 हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर, अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंचा पार्थिव शरीर

0

बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में इंडियन एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. जिसमें सवार विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी शहीद हो गए. हनुमंत राव के मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम छाया हुआ है. रविवार को उनका अंतिम संस्कार होगा, जिसके लिए उनका पार्थिव शरीर इंडियन एयरफोर्स के एक विशेष विमान से कर्नाटक के बेलगाम लाया गया था. इसके बाद गणेशपुर स्थित उनके घर ले जाया जाएगा.

Also Read: प्लेन क्रैश: IAF के सुखोई-30 और मिराज-2000 की दुर्घटना पर भारत को कितना बड़ा नुकसान?

 

ग्वालियर में टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट (टीएसी-डीई) के प्रशिक्षक विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के शहीद होने खबर से उनके घर पर मातम छाया है. अचानक उनके निधन से परिजन व रिश्तेदार में काफी शोक है. 35 वर्षीय विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के परिवार में पत्नी, 3 साल की बेटी और 1 साल का बेटा है.

विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी के परिवार में सभी रक्षा पृष्ठभूमि से ही आते हैं. उनके पिता रेवांसिद्दप्पा सारथी एक सेवानिवृत्त कप्तान रह चुके हैं. उनके भाई प्रवीण सारथी सेवारत ग्रुप कैप्टन हैं.

 

Mirage Crash Wing Commander Hanumant Rao Sarathi

 

इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक, शनिवार की सुबह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से दोनों लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी थी. अभ्यास के दौरान मुरैना के पहाड़गढ़ में सुखोई-30 और मिराज-2000 आपस में टकरा गए थे, जिससे दोनों में आग लग गई थी. इस हादसे के बाद विमान का कुछ हिस्सा घटना स्थल से करीब 75 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर में गिरा था.

 

इस दुर्घटना में विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई थी और बाकी दो पायलट इजेक्ट कर सुरक्षित बाहर निकल गए थे. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल दोनों पायलट का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

 

Mirage Crash Wing Commander Hanumant Rao Sarathi

 

बता दें इस हादसे के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पायलटों की सुरक्षा की जानकारी मांगी थी. साथ ही, वह इस मामले की हर तरह से जानकारी ले रहे हैं. इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर दुःख व्यक्त कर शोक जताया था. यह हादसा इंडियन एयरफोर्स और भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

 

Also Read: मध्य प्रदेश: दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त, राजनाथ ने मांगी पायलटों की सुरक्षा की जानकारी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More