MP: नर्मदा नदी में गिरी बस हादसे में सभी यात्रियों की मौत, केंद्र व राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, मामले की होगी जांच
मध्य प्रदेश से बस हादसे की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां के धार-खरगोन बॉर्डर पर स्थित खलघाट पर एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. इस बस में 14 लोग यात्रा कर रहे थे और हादसे में सभी 14 यात्रियों की मौत हो गई. ये हादसा आगरा-मुंबई हाईवे पर हुआ. बस इंदौर से पुणे की ओर जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. सभी मृतकों की पहचान भी कर ली गई है.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा सहित कई बड़े मंत्रियों ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है. मिली जानकारी के अनुसार, बस का स्टीयरिंग फेल हो गया था, इस वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों के लिए केंद्र सरकार ने 2-2 लाख रुपये और राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
आज खलघाट में हुई भीषण बस दुर्घटना में शोकाकुल परिजनों के साथ मैं और पूरी सरकार साथ खड़ी है।
मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जायेगी।
शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे, दु:ख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं।
।। ॐ शांति ।। pic.twitter.com/ZkZehWSqh2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2022
नर्मदा नदी में बस गिरने की सूचना मिलते ही सीएम शिवराज ने प्रशासन और एसडीआरएफ को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. साथ ही, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए. इसके अलावा, सीएम शिवराज खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हैं. उधर, बस में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. बस को नदी से बाहर निकाला गया है.इंदौर, धार, खरगोन, बड़वानी की रेसक्यू टीमें बचाव कार्य मे लगीं हैं. इंदौर कमिश्नर पवन शर्मा, धार-खरगोन कलेक्टर, एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को फोन पर हादसे की जानकारी दी. सीएम शिवराज ने शिंदे से कहा कि मध्य प्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजा जाएगा.
इंदौर से पुणे जा रही बस के धार में हुई दुखद दुर्घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री @mieknathshinde जी से फोन पर चर्चा कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। महाराष्ट्र के यात्रियों के शवों को ससम्मान वहां भेजने की व्यवस्था करने के संबंध में भी जानकारी दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2022
मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया ‘खलघाट बस हादसे में अब तक कोई सुरक्षित नहीं निकला. अब तक सभी शव निकाले गए. बस महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट की थी. इसमें इंदौर से 13 लोग हुए थे. हादसा रेलिंग टूटने की वजह से हुआ. पूरे मामले की जांच की जाएगी तब तथ्य सामने आएंगे.’
बस हादसे में मृतक यात्रियों की पहचान कर ली गई है. इन मृतकों में चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़, निवासी नांगल कला गोविंदगढ़, जयपुर राजस्थान. जगन्नाथ, पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल, निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर राजस्थान. प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी, अमलनेर जलगांव, महाराष्ट्र. नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल, निवासी पीलोदा अमलनेर. कमला भाई, पति नीबाजी पाटिल उम्र 55 साल, निवासी पिलोदा अमलनेर, जलगांव. चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 साल निवासी अमलनेर जलगांव. बता दें इन मृतकों की पहचान आधार कार्ड से की गई है.
वहीं, अरवा पति मुर्तजा बोरा, उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर, अकोला महाराष्ट्र. सैफुद्दीन पिता अब्बास, निवासी नूरानी नगर, इंदौर. इनकी पहचान परिजनों के द्वारा की गई है.