चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। मतदान तीन नवंबर को होगा। चुनाव की अधिसूचना नौ अक्टूबर को जारी की जाएगी।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लगा दी गई। इस बीच शिवराज सरकार में मंत्री और अनूपपुर विधानसभा सीट से संभावित उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस फोटो में वे लोगों को नोट बांटते नजर आ रहे हैं। उनके इस फोटो को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रूपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं @ECISVEEP का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जावे।।#Omkarsinghinc pic.twitter.com/ZjtcnUdvZL
— Omkar singh markam (@IncOmkarSingh) October 4, 2020
ओमकार सिंह मरकाम ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार रूपये बांटना कानूनन अपराध है। जिस पर मैं चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। इस वायरल फोटो की जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।’
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस तैयार
यह भी पढ़ें: 24 सितंबर से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]