बॉलीवुड को एक और झटका, अब इस शख्सियत का हुआ निधन

0

वयोवृद्ध गीतकार अनवर सागर (Anwar Sagar) का बुधवार दोपहर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह 70 साल के थे। अपुष्ट रपटों में कहा गया है कि वह उम्र संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।

सागर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इंडियन परफॉर्मिग राइट सोसायटी लिमिटेड (आईपीआरएस) ने बुधवार को ट्वीट किया, “वयोवृद्ध गीतकार और आईपीआरएस के सदस्य अनवर सागर नहीं रहे। ‘वादा रहा सनम’ जैसे हिट गीतों के लिए पहचाने जाने वाले सागर ने विजयपथ और याराना जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे थे। इस कठिन समय में हमारी आत्मा और प्रार्थना उनके परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

अनवर सागर ने 80 और 90 के दशक में कई सारी फिल्मों के लिए गीत लिखे थे।

Anwar Sagar: अक्षय कुमार और दिव्या भारती के लिए लिखे सुपरहिट गाने-

उनके हिट गीतों में अब्बास-मुस्तान की 1992 में आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ी’ का गीत ‘वादा रहा सनम’ और 1992 में आई फिल्म ‘सपने साजन के’ का गीत ‘ये दुआ है मेरे रब से’ शामिल हैं। उन्होंने 1992 में रिलीज हुई दिव्या भारती स्टारर फिल्म ‘दिल का क्या कसूर’ का शीर्षक गीत भी लिखा था।

उन्होंने 1994 में आई अजय देवगन-तब्बू स्टारर फिल्म ‘विजयपथ’ और डेविड धवन की 1995 में रिलीज हुई ‘याराना’ के लिए गीत लिखे थे, जिसमें ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित और राज बब्बर प्रमुख भूमिकाओं में थे।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर वाजिद खान का कोरोना से निधन

यह भी पढ़ें: कथक गुरु वीरु कृष्णनन के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More