लखनऊ की आराध्या शुक्ला ने दिखाई असाधारण प्रतिभा, देश में बढ़ाया यूपी का गौरव…

0

देश के प्रतिष्ठित प्रोद्यौगिकी संस्थान आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित ‘उदघोष नेशनल ओपन स्कूल क्विज (UNOSQ) प्रतियोगिता 2024 ’ की विजेता उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की आराध्या शुक्ला बनी हैं, वही आराध्या यूपी से ये इकलौती गर्ल प्रतिभागी थी. उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीत कर पूरे देश में उत्तर प्रदेश को गौरांवित किया है. बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश भर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया था. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को तार्किक सोच, समस्या समाधान क्षमताओं और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों को सवालों का जवाब देना था. इसके जरिए उनका बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया जाना था.

आसाधारण प्रतिभा के लिए आराध्या को किया गया सम्मानित

आपको बता दें कि , आराध्या ने उद्घोष प्रतियोगिता के फाइनल और अंतिम राउंड में पहुंचने वालीं उत्तर प्रदेश की एकमात्र विजेता हैं. अपनी आसाधारण प्रतिभा से आराध्या ने देश में प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है. आराध्या की बौद्धिक क्षमता और असाधारण प्रतिभा का लोहा मानते हुए उन्हें आईआईटी कानपुर की तरफ से पुरस्कार और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही आईआईटी कानपुर ने आराध्या के विषय में बोलते हुए कहा है कि, ”हमें आपकी प्रतिभा पर गर्व है और आपने देशभर में प्रतियोगियों में टॉप रैंक हासिल किया है.”

कौन है आराध्या शुक्ला ?

‘उदघोष नेशनल ओपन स्कूल क्विज (UNOSQ) प्रतियोगिता 2024’ में उत्तर प्रदेश का नाम रौशन करने वाली आराध्या शुक्ला राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर की रहने वाली है. वे गोमतीनगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल की कक्षा – 7 की छात्रा है.

प्रतियोगिता के लिए नहीं की विशेष तैयारीः आराध्या शुक्ला

उद्घोष प्रतियोगिता में आसाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली आराध्या शुक्ला से जब जर्नलिस्ट कैफे की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि,” मैने इस प्रतियोगिता के लिए कोई खास तैयारी नहीं की थी, बल्कि मैनें अपनी जो पढ़ाई करती हूं उसी पर हमेशा की तरह फोकस कर रही थी. वहीं इस क्वीज के दौरान मैने इसमें पूछे जा रहे सवालों का जवाब लॉजिक तौर पर दिया और इस जीत हासिल कर पाई.”

Also Read: नोएल टाटा बने रतन टाटा के उत्तराधिकारी…

आराध्या के पिता ने कही ये बात

वही जब हमारी टीम ने आराध्या के पिता ज्ञानेन्द्र शुक्ला से उनकी बेटी प्रतिभा को लेकर बात की तो, उन्होंने बताया कि, ”मुझे तो इस प्रतियोगिता के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. एक दिन ऐसे ही मेल चेक करने के दौरान इस मेल पर नजर गई तो, इस प्रतियोगिता के रिजल्ट के बारे में पता चला.”

क्या है उद्घोष प्रतियोगिता ?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK)हर साल वार्षिक खेल महोत्सव ‘उद्घोष’ आयोजित करता है. इस महोत्सव में खेल, संगीत, मनोरंजन और मनोरंजन के कई कार्यक्रम होते है, इस महोत्सव में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय क्विज़ (UNOSQ) भी शामिल होती है. यह उद्घोषित आईआईटी कानपुर का सबसे बड़ा वार्षिक खेल है, जिसमें देश भर से ढाई हजार से अधिक आईआईटी, आईआईएम और अन्य महत्वपूर्ण कॉलेजों के विद्यार्थी भाग लेते है. वही इस साल आईआईटी कानपुर में उद्घोष तीन दिनों तक खेल प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More