Lucknow: योगी मंत्रिमंडल विस्तार आज
राजभर, दारा संग रालोद को मौका
Lucknow: मंगलवार शाम पांच बजे राजभवन में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार होने वाला है.यह योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होगा. हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनने वाले रालोद के एक या दो मंत्री के मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
जबकि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान सरकार में शामिल हो सकते हैं. भाजपा से भी कुछ लोग मंत्रिमंडल में आ सकते हैं. पिछले साल जुलाई में सुभासपा के एनडीए में दोबारा शामिल होने और योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वन मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के सपा छोड़कर भाजपा में वापसी करने के बाद से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी.
मंत्रिमंडल में रालोद को मिल सकते हैं इतने पद
ओम प्रकाश राजभर बहुत पिछड़ी राजभर जाति का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राजनीतिक प्रभाव रखती है. ऐसे में दारा सिंह चौहान भी पूर्वांचल के कुछ जिलों में व्याप्त लोनिया चौहान बिरादरी से आते हैं. रालोद जो हाल ही में एनडीए का हिस्सा बन गया है, आज मंत्रिमंडल विस्तार में एक या दो पद मिल सकते हैं. मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से विधायक और रालोद कोटे से विधानसभा में पार्टी के नेता राजपाल सिंह बालियान को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
यहां होगा शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने सामाजिक आधार को और मजबूत करने के लिए मंत्रिमंडल में एक या दो सदस्यों को भी शामिल कर सकती है. राज्यपाल के आगरा-मथुरा दौरे से मंगलवार दोपहर तक वापसी के दौरान शाम पांच बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन राजभवन के गांधी सभागार में होगा.यही सभी नवीन मंत्रिमंडल सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे. योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्य मंत्री हैं, जिसमें मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, मंत्रिमंडल में कुल 52 सदस्य हैं.
Also Read: Loksabha Election 2024: अजय मिश्रा टेनी को टिकट देने पर भड़के किसान
भाजपा की बैठक के बाद मिला संभावना को बल
नियमानुसार मंत्रिमंडल के सदस्यों की अधिकतम संख्या 60 हो सकती है.ऐसे में अभी आठ और सदस्य इसमें शामिल किए जा सकते हैं. वैसे तो लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार होने के आसार थे, लेकिन इसकी संभावना को बीते शुक्रवार को तब बल मिला जब नई दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से लखनऊ वापस लौटकर उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की थी.