लखनऊ: नहीं थम रहे विधानसभा के सामने आत्मदाह के मामले, एक ही दिन में सामने आए दो केस

विधानसभा

यूपी विधानसभा के सामने आत्मदाह के प्रयास के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को सुरेश चक्रवर्ती नाम के एक शख्स ने मकान मालिक से हुए विवाद के बाद विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की। इसके अतिरिक्त आज के ही दिन बाराबंकी से आए एक परिवार ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। लेकिन इससे पहले कि वह आग लगा पाते मौके पर मौजूद पुलिस ने उनको आत्मदाह करने से रोक लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई।

मकान मालिक से हुए विवाद के बाद शख्स ने लगाई खुद को आग

राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा के सामने एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की। शख्स ने मकान मालिक से हुए विवाद के बाद सोमवार को आत्मदाह का प्रयास किया। उसने ज्वलनशील पदार्थ डालकर विधानसभा के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया। आग से बुरी तरह झुलसे शख्स को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी उनका इलाज चल रहा है। आत्मदाह करने वाले शख्स का नाम सुरेश चक्रवर्ती बताया जा रहा है।

बच्चों सहित परिवार ने की आत्मदाह की कोशिश

वहीं इससे पहले आज ही विधानसभा के गेट नंबर-3 के सामने बाराबंकी से आए एक परिवार ने अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की है। लेकिन इससे पहले कि वह आग लगा पाते मौके पर मौजूद पुलिस ने उनको आत्मदाह करने से रोक लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई। बताया जा रहा है कि जमीन पर कब्जा करने को लेकर परिवार परेशान था। उनकी थाने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

आत्मदाह करने से पहले पुलिस ने रोका

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी जिले के नवाबगंज के निवासी मोहम्मद नसीर आज अपने लड़के मोहम्मद सलीम, मोहम्मद अजीज और पत्नी के साथ आत्मदाह करने के लिए विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आत्मदाह करने से पहले रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

परिवार का आरोप है कि मोहम्मद नसीर की फर्नीचर की दुकान है, जिस पर पार्षद शालू मौर्य के भाई प्रदीप मौर्य द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिससे परेशान पीड़ित ने कई बार स्थानीय थाने में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद हताश होकर वह अपने परिवार के साथ विधानसभा पहुंचे और आत्मदाह की कोशिश की।

परिवार से की जा रही है पूछताछ

वहीं इस मामले में डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा ने बताया कि यह परिवार बाराबंकी का रहने वाला है और जमीन का विवाद था। इस मामले में सुनवाई न होने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसके बाद यहां आत्मदाह करने के लिए आए थे। हालांकि, सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: अपराधियों ने पुलिस को फिर दी चुनौती, दबंगों ने दलित युवक को मारी गोली

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग से वांटेड घोषित किये गये ये दो IPS अफसर, तलाश में जुटी कई टीमें; जानें पूरा मामला…

यह भी पढ़ें: ‘Mirzapur-2’ : UP के निवासी चुन सकेंगे मिर्जापुर का राजा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)