Lucknow: यूपी कैबिनेट की बैठक में आज इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर…

0

Lucknow: लोकसभा चुनाव और प्रदेश में योगी कैबिनेट विस्तार के चर्चा के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में लोक भवन में कैबिनेट की अहम बैठक आहुति की गई है. जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में कई प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

पास हो सकते है कई प्रस्ताव-

बता दें कि आज सीएम योगी की अध्यक्षता में 5 कालिदास मार्ग में कैबिनेट बैठक आहुति की गई है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज की बैठक में कई प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.आचार संहिता की घोषणा से पहले हो रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. बैठक में किसानों से संबंधित कई प्रस्ताव रखे जाएंगे.

इन जिलों में मेट्रो की मंजूरी-

बताया जा रहा है कि आज की बैठक में लखनऊ मेट्रो फेज टू के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही राजधानी से सटे जनपद हरदोई, सीतापुर उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी को मिला कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकसित करने को अध्यादेश को मंजूरी मिल सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो फेज वन बी ईस्ट वेस्ट कारिडोर चारबाग से बसंत कुंज तक मेट्रो रेल चलाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी.

मुफ्त बिजली आपूर्ति के प्रस्ताव को मंजूरी

गौरतलब है कि यूपी बजट में किसानों को मस्ट बिजली देने का एलान किया गया है. वहीं कहा जा रहा है कि बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली आपूर्ति देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. इसके बाद अप्रैल 2023 से नलकूप उपभोक्ताओं का बिल माफ हो जाएगा.

इन प्रस्तावों को भी मिल सकती है मंजूरी-

उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत संचालित चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को दैनिक आहार-भत्ते की दर में बढ़ोत्तरी होगी. उत्तर प्रदेश पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा के शिक्षकों / समकक्षीय संवर्ग को सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की संस्तुतियों के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान के एरियर का भुगतान किये जाने के संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा.

होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के अन्तर्जनपदीय संचरण की स्थिति में ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त अनुमन्य दैनिक (भोजन) भत्ते की धनराशि 30 रूपये से बढ़ाकर 120 रूपये किये जाने संबंधी प्रस्ताव मंजूर होगा. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में नए नर्सिंग कालेज की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.

Also Read: Lucknow: योगी मंत्रिमंडल विस्तार आज

ये बड़े फैसले संभव

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी कहा जा रहा है कि बैठक में 21 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.साथ ही कहा जा रहा है कि इस बैठक में किसानों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया जा सकता है. नलकूप उपभोक्ता, कृषकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो टू फेस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है/

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More