मुख्यमंत्री से मिले TCS कंपनी के कर्मचारी, CM योगी ने कहा- मायूस नहीं होना पड़ेगा
लखनऊ में पिछले 33 सालों से चल रहे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कंपनी के बंद होने के विरोध में स्टाफ के करीब 200 लोग शनिवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दरबार में हुई। इस दौरान सीएम ने टीसीएस कर्मचारियों को मामला सुलझाने का आश्वासन दिया।
सीएम योगी ने कहा है कि टीसीएस हमारी शान है, हम इसे ऐसे जाने नहीं देंगे। उन्होंने मुख्य सचिव से बात कर पूरे मामले को मंगलवार तक हल करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कंपनी के कर्मचारियों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि इस मसले में वे कुछ न कुछ हल जरूर खोज निकालेंगे।
बता दें कि कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट तेज पॉल भाटला बुधवार को लखनऊ पहुंचे थ। उन्होंने लखनऊ टीसीएस दफ्तर को बंद करके इसके कर्मचारियों को इंदौर और नोएडा शिफ्ट करने की बात कही है। लीज के विवाद और बिल्डिंग का किराया बढ़ जाने के कारण बताते हुए टीसीएस लखनऊ को बंद किया जा रहा है।
कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी ने न कोई नोटिस दिया और न ही पहले से कोई सूचना दी हैं। कर्मचारियों ने बताया हैकि उन्हें 10 दिन पहले मौखिक रूप से यह बताया गया कि जल्द ही लखनऊ सेंटर बंद कर सभी को नोएडा या फिर इंदौर शिफ्कट कर दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)