लखनऊ: कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत की जांच करेगी SIT, पुलिस ने की छानबीन…

0

यूपी: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत की जांच SIT करेगी. इस मामले में आज लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय का कमरा न. 30 खुलवाया, छानबीन की और कर्मचारियों से पूंछताछ की. पुलिस ने पूछताछ के बाद अभी के बयान दर्ज कर लिया है. अब इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जाएगी.

रवीना त्यागी ने किया SIT का गठन…

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर DCP मध्य रवीना त्यागी ने SIT का गठन किया है. कहा जा रहा है की इस मामले में एसआईटी विस्तृति जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करेगी. पुलिस ने मृतक के चाचा से भी पूछताछ की है.

कॉल डिटेल निकाल रही पुलिस…

पुलिस पूछताछ में प्रभात के चाचा ने कहा कि- उन्हें नहीं मालूम की प्रभात को किसने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया था. पुलिस अब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय के मोबाइल फोन का डाटा खंगाल रही है और मैसेज व चैट की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसके कहने पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आए थे.

Also Read: वाराणसी: संविधान निर्माता के अपमान को नही सहेंगे, अमित शाह का पोस्‍टर फूंका

DCP ने दी जानकारी…

घटना के बाद DCP सेंट्रल रवीना त्यागी ने जानकारी दी है कि-प्रभात पांडेय पुत्र दीपक पांडेय निवासी गोरखपुर को कांग्रेस कार्यालय परिसर से एक गाड़ी में बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल लाया गया था.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रभात के शरीर पर कोई चोट नहीं थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More