Lucknow: सीवर ने निगले एक ही परिवार के दो सदस्य…

30-30 लाख मुआवजे का किया गया एलान

0

Lucknow: सीवर में मौत की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं, ऐसे में राजधानी लखनऊ से भी बीते बुधवार सीवर में मौत का एक मामला सामने आया है. बताते हैं कि सफाई के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गयी है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के वजीरगंज इलाके में सीवर की सफाई का काम चल रहा था.

इस दौरान सीवर की सफाई के लिए पहुंचे पिता और पुत्र की सफाई करते वक्त मौत हो गयी. यह मामला सामने आते ही समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने परिजनों से मुलाकात की और घटनास्थल का जायजा भी लिया था. जिसके बाद इस मामले में थाना वजीरगंज में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है, साथ ही मामले की पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

मुआवजे का किया गया एलान

सीवर में सफाई के दौरान पिता – पुत्र की मौत के मामले में प्रत्येक व्यक्ति 30-30 लाख मुआवजा दिए जाने का एलान किया गया है, इस मुआवजे का भुगतान सीवर की सफाई करवाने वाली कंपनी द्वारा की जाएगी. वही ऐसा मामले दुबारा न आए, इसके लिए सभी शहरी निकायों को लेकर सुरक्षा उपाय के निर्देश जारी कर दिए गए है, साथ ही मामले में दो इंजीनियर को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

सीवर में हलचल रुकने पर शुरू हुई पड़ताल

जल निगम शहरी के प्रबंधक निदेशक राकेश मिश्रा ने सहायक अभियंता मुनिस अली और अवर अभियंता गुडलक वर्मा को पद से हटा दिया है. इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार, दोनों सफाई कर्मी रेजीडेंसी के गेट के पास सीवर की सफाई करने उतरे थे. लगभग एक घंटे से अधिक समय बीतने के बाद जब सीवर में कोई हलचल नहीं सुनाई दी, तब नगर निगम, जलकल विभाग और फायर विभाग को भी सूचना दी गई. इसके बाद शुरू हुई तलाश में दोनों पिता पुत्र को नाजुक हालत में बाहर निकाला गया.

Also Read: राहुल गांधी मानहानि मामले की टली सुनवाई…

इसके बाद अग्निशमन विभाग बचाव कार्य के लिए पहुंचा था. बताया जा रहा है कि, फायर कर्मी ऑक्सीजन मास्क लगाकर नाले में उतरे तो दोनों सफाई कर्मचारियों को बेहोश देखा गया. दोनों एक-एक करके चैंबर से निकाले गए. सीवर लाइन से निकलने वाली रसायनिक गैस ने दोनों सफाई कर्मियों की हालत खराब कर दी. एक को तुरंत लखनऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, दूसरे कर्मचारी भी केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More