लखनऊ पुलिस पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप, जमकर हुआ हंगामा
यूपी पुलिस से जुड़ा एक मामला सामने आया है। दरअसल, लखनऊ पुलिस पर गुंडागर्दी और मारपीट का आरोप लगा है। मामला चेकिंग के दौरान महिला और उसके भाई के साथ लखनऊ पुलिस की बदसलूकी से जुड़ा है, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
लखनऊ पुलिस पर चेकिंग के दौरान अभद्रता का आरोप:
एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर डीजीपी ओपी सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस मातहतों को जनता से मैत्री पूर्ण तरीके से पेश आने और अच्छे से व्यवहार करने को कहा है। वहीं लखनऊ पुलिस उनकी मंशा के प्रतिकूल आम जनता के साथ दुर्व्यहार कर रही है। ऐसे आरोप पुलिसकर्मियों पर लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पुलिस बैरक में फांसी के फंदे से लटक महिला सिपाही ने की आत्महत्या
क्या है मामला:
ताजा मामला लखनऊ के कैसरबाग थानांतर्गत हुसैनगंज चौराहे के पास का है, जहां उस समय हंगामे के हालात बन गये , जब पुलिसकर्मियों पर चेकिगं के नाम पर भाई बहन के साथ दुर्व्यहार का आरोप लगा। युवती ने बताया कि वह अपने बच्चे और भाई के साथ जा रही थी कि पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। जिसके बाद उसके भाई की पिटाई कर जबरन पुलिस की जीप में लाद दिया। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ने युवती को थप्पड़ भी जड़ दिया।
लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
पुलिस अभद्रता की खबर फैलते ही नागरिकों में भारी रोष उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ हुसैनगंज चौराहे पर एकत्र हो गयी तथा जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
मामले की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उत्तेजित लोगों को समझा बुझाकर स्थिति को शांत कराया।