लखनऊ का पीएफ घोटाला: यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी मिश्रा गिरफ्तार

0

बिजली कर्मचारियों के पीएफ में हुए घोटाले में पुलिस ने यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को उनके घर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी ऊर्जा विभाग में कर्मचारी भविष्य निधि के करीब 2,600 करोड़ का बेजा तरीके से निजी संस्था डीएचएफएल में निवेश किए जाने के मामले में हुई।

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शिकंजा कसा

यूपी में बिजली कर्मचारियों के पीएफ में हुए घोटाले में पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अपना शिकंजा कस दिया है।

पुलिस और ईओडब्ल्यू के अधिकारी पीएफ घोटाले को लेकर उनसे गहन पूछताछ कर रहे हैं।

मिश्रा समाजवादी पार्टी सरकार के बेहद खास चेहरा रहे

एपी मिश्रा को पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार का बेहद खास चेहरा माना जाता है।

अखिलेश सरकार और उससे पहले मायावती सरकार के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे मिश्रा।

उसने यूपीपीसीएल के एमडी रहते हुए एक किताब (आत्मकथा) भी लिखी।

इसका तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विमोचन किया था।

पावर कॉरपोरेशन की एमडी अपर्णा को हटाया

सोमवार को पावर कॉरपोरेशन की एमडी अपर्णा यू को भी हटा दिया गया।

एम देवराज को नया एमडी नियुक्त किया गया है।

ईओडब्ल्यू की शुरुआती जांच में पता चला है कि पीएफ के निवेश के लिए कोई टेंडर नहीं हुआ था।

सिर्फ कोटेशन के जरिए डीएचएफएल में 2,268 करोड़ रुपये लगा दिए गए थे।

ईओडब्ल्यू की टीम सोमवार को शक्ति भवन स्थित यूपी स्टेट पावर सेक्टर एंप्लॉयीज ट्रस्ट के दफ्तर भी पहुंची।

टीम ने यहां से फाइलों के 16 बंडल कब्जे में लिए।

 यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय

यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More