बिहार का सबसे पुराना रेल संस्थान लखनऊ शिफ्ट होगा
जमालपुर संस्थान बिहार की सबसे पुरानी रेल संस्थान
Lucknow : बिहार के जमालपुर से रेल संस्थान को Lucknow शिफ्ट करने की केंद्र सरकार की योजना है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह Lucknow में कहां बनेगा।
दूसरी ओर केंद्र सरकार के इस फैसले का बिहार में विरोध प्रारंभ हो गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है।
फैसले का विरोध
उल्लेखनीय है कि जमालपुर संस्थान बिहार की सबसे पुरानी रेल संस्थान में एक है।
बिहार सरकार के मंत्री और जद यू नेता संजय झा ने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र के इस फैसले का विरोध किया बल्कि इसपर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।
भावनात्मक जुड़ाव
मंत्री झा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, “जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे के इस सबसे पुराने केन्द्रीय संस्थान से न सिर्फ बिहार के लोगों का बल्कि भारतीय रेल के हजारों लोगों व अधिकारियों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है। नीतीश कुमार जी के 1 मई को लिखे पत्र के आलोक में रेलमंत्री पियूष गोयल जी से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध है।”
गौरवपूर्ण इतिहास का अभिन्न हिस्सा
एक अन्य ट्वीट में मंत्री झा ने लिखा, “93 साल पुराना आईआरआईएमईई जमालपुर, बिहार और रेलवे के गौरवपूर्ण इतिहास का अभिन्न हिस्सा रहा है। 1927 से ही यह रेलवे के शीर्षस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षित करता रहा है। इसे बिहार से बाहर ले जाने के रेल मंत्री के आदेश पर नीतीश कुमार जी ने पुनर्विचार का आग्रह किया है ।”
सूत्रों का कहना है कि बिहार के जमालपुर से रेल संस्थान को उत्तर प्रदेश के Lucknow शिफ्ट करने की योजना है। इसे बिहार के लोग साकार नहीं होने देने का मन बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पुलिस ने इस अंदाज में मनाया बच्ची का जन्मदिन, हो रही है तारीफ
यह भी पढ़ें: यूपी में पियक्कड़ों के लिए बुरी खबर, लगेगा कोरोना टैक्स!
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)