Lucknow News : राम मंदिर पर आतंक का साया
राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी
Lucknow News : राम मंदिर को लेकर शुक्रवार को एक बुरी खबर सामने आ रही है. राजधानी लखनऊ के एक रेस्टोरेंट में धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र के जरिए अज्ञात द्वारा राम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. इतना ही नहीं धमकी भरे इस पत्र में देश विरोधी नारों के साथ कई आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है.
इसके अलावा इस धमकी भरे पत्र में एक युवती का नंबर भी मिला है, लखनऊ के रेस्टोरेंट में इस धमकी भरे पत्र के मिलने से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी है. इस मामले पर तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों ने पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामले दर्ज किया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ स्थित रेस्टोरेंट में मिले धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वही पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, यह धमकी भरा पत्र सीतापुर रोड पर स्थित पाल रेस्टोरेंट में मिला है. उनका कहना है कि, मामले की जांच शुरू कर दी गयी है, इसके साथ ही इस पत्र के मिलने के बाद राम मंदिर और बीकेटी थाने की सुरक्षा और सख्त कर दी गयी है, इसके अलावा खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर आ गयी है. पुलिस ने बताया है कि, यह पत्र गुरूवार की रात मिला था, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
Also Read: Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन में आज भारत बंद का आह्वान
धमकी है या साजिश ?
पुलिस को मिले धमकी भरे पत्र में कई आपत्तिजनक शब्द और एक लड़की का नंबर भी था, पत्र में देशविरोधी नारे और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शब्द भी हैं. पुलिस ने जांच करते समय पत्र में लिखे लड़की के नंबर को डायल किया, तो पता चला कि ऐसे पत्रों को कई दिनों से कई जगह फेंके जा रहे हैं. जिनमें उसी लड़की का नंबर है. पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवती को बदनाम करने और आपसी सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से ऐसे पत्र फेंके जा रहे हैं. क्योंकि पत्र में दिए गए लड़की के नंबर के आधार पर दो दिन पहले ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गयी थी.