Lucknow: लापरवाही ! नर्स ने बच्चे के बजाय मां को लगाया टीका, हुआ बवाल…

0

Lucknow: राजधानी लखनऊ के एक स्वास्थ्य केंद्र में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बच्चे को टीका लगावाने पहुंची मांको ही नर्स ने टीका लगा दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि, वह अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिए लखनऊ स्थित एक अस्पताल पहुंची थी. वहां पहुंच कर एएनएम को टीका लगान के लिए बोला था, इसके बाद एएनएम टीका लेकर आयी और उसने बच्चे के बजाय मां को ही टीका लगा दिया. एएनएम की इस हरकत के बाद पीड़ित पक्ष ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

अलीगंज सीएचसी केंद्र का है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यहपूरा मामला अलीगंज के सीएचसी केंद्र का बताया जाता रहा है. जहां मडियांव के निवासीअमन अपनी पत्नी शिप्रा के साथ अपने तीन माह के बच्चे को टीका लगवाने के लिए सीएचसीसेंटर पर पहुंचे थे. वहां ओपीडी में पर्चा बनवाने के बाद डॉक्टर ने उन्हे बच्चे कोटीका लगवाने के लिए भेजा था.

जिसके बाद अमन की पत्नी शिप्रा बच्चे को लेकर वैक्सीनलगवाने के लिए रूम में पहुंची थी और वहां जाकर शिप्रा ने एएनएम निर्मला को पर्चा देकरबच्चे को टीका लगवाने की बात कही. जिसके बाद आरोपी एएनएम काम में इतना व्यस्त थीकि, उसने पर्चे पर ध्यान ही नहीं दिया और उसनेइंजेक्शन लाकर बच्चे के बजाय मां को लगा दिया. एएनएम की इस लापरवाही पर महिला चीखकर खडी हो गयी और अपना हाथ झटका लेकिन तब तक इंजेक्शन महिला के हाथ में लग चुका थाऔर उसके हाथ से खून आने लगा था.

Also Read: Delhi: रफ्तार का कहर ! बेकाबू कार ने 15 को रौंदा, 1 की मौत…

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

एएनएम की इस लापरवाही पर पीड़ित पक्षभड़क उठा और सेंटर पर हंगामा खडा कर दिया. पीड़ित पक्ष ने एएनएम पर आरोप लगाया हैकि, मां को इंजेक्शन लगाने के बाद जब मामला बढा तो, घबराई ANM निर्मला ने उसी सिरिंज से बच्चे को भी इंजेक्शनलगा दिया. इसके बाद शोर और बढ़ा गया. परिवारों ने CHC प्रभारी को लिखित शिकायत दी है. वही इस मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ. सोमनाथ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है. उनका कहना था कि परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना था कि, इसमामले में कमिटी की जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More