लखनऊ : 700 आमों के बीच खास दिखा ‘मोदी मैंगो’
लखनऊ में मैंगो फेस्टिवल मनाया जा रहा है। आम की कई किस्मों के बीच फलों के राजा को यहां अब राजनीतिक रंग भी मिल चुका है। दशहरी, चौसा, लंगड़ा, केसर, मल्लिका सहित आम की लगभग 700 किस्मों के बीच एक आम ऐसा भी जो मैंगो फेस्टिवल में खास बन गया है।
इस 450 किलो वजन वाले इस आम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘मोदी मैंगो’ रखा गया है। मैंगो कमेटी के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोदी जी की तरह ही ‘मोदी मैंगो’ ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की 56 इंच की छाती की तरह, इस आम का आकार भी बहुत खास है इसीलिए इसे ‘मोदी मैंगो’ नाम दिया गया। उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नाम की लोकप्रियता को देखते हुए इसे पेटेंट करवाया जाएगा और दस्तावेजीकरण कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ एक साक्षात्कार में आम के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की थी। इसके बाद कई आम उत्पादकों ने उनके नाम पर फल का नाम रखा है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण विभाग और उत्तर प्रदेश पर्यटन के साथ आम महोत्सव का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़ें: Yoga Day 2019 : सीएम योगी और राज्यपाल समेत हजारों ने किया योगाभ्यास
यह भी पढ़ें: मन की बात 2.0 की तारीख तय, पीएम मोदी ने कहा – एक बार फिर मिलेंगे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)