लुलु मॉल विवाद: हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे हिंदूवादी नेता, पुलिस हिरासत में दर्जनों कार्यकर्ता
यूपी की राजधानी लखनऊ में बना लुलु मॉल खुलने के बाद से ही विवादों में आ गया है. यहां पर नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ बवाल अब थमता नहीं नजर आ रहा है. इसी बीच हिंदूवादी संगठन के नेता व कार्यकर्ता शनिवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने लुलु मॉल पहुंचे हैं. साथ ही नमाज पढ़ने को लेकर काफी ज्यादा प्रदर्शन भी किया. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
वहीं, लुलु मॉल के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. कुछ देर में करणी सेना के कार्यकर्ता भी यहां पहुंचने वाले हैं. लुलु मॉल के बाहर भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग हाथों में झंडा लेकर पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और बस में बैठाकर पास के पुलिस स्टेशन में ले गए.
हालांकि, पुलिस ने आसपास के इलाके में धारा 144 लगा दी है और कहा है कि कोई भी शख्स यहां पर आकर सुंदरकांड या नमाज नहीं पढ़ सकता है. पुलिस का कहना यह भी है कि अगर कोई कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बीते दिनों ही खुले लुलु मॉल परिसर के अंदर नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके खिलाफ में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उधर, मॉल प्रशासन का दावा किया कि वीडियो में नमाज पढ़ने वाले लोग उनके स्टाफ के नहीं है.
इसके अलावा मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे परिसर में इस बात का नोटिस चस्पा कर दिया, जिस पर लिखा था मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी.
लुलु मॉल विवाद
लुलु मॉल प्रशासन ने लगाया नोटिस।
मॉल परिसर में किसी तरह की धार्मिक प्रार्थना नहीं होगी।
नमाज़ का वीडियो वायरल होने के बाद मॉल परिसर में जगह-जगह नोटिस किए चस्पा।#LuluMallLucknow #LuluMall pic.twitter.com/gbfv5lADUa— Shreyash Tiwari 🇮🇳 (@tiwarishreyash0) July 15, 2022