लखनऊ देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की आबोहवा को प्रदूषण की नजर लग गई है। अब लखनऊ देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। प्रदूषण पर नकेल कसने में नगर निगम जिला प्रशासन फेल साबित हो रहा है। वाहनों में प्रयोग होने वाले जहरीले डीजल और वाहनों ने लखनऊ की हवा में जहर घोल दिया है। रही कही कसर दीवाली में जलाए गए पटाखों ने भी पूरी कर दी।
शहर में हवा की सबसे बदतर हालत है
कोर्ट के आदेशों के बावजूद धड़ल्ले से पटाखे जलाए गए। देर रात तक जलाए गए इन पटाखों ने हवा में खूब जहर घोला। इसका असर दूसरे दिन से ही दिखाई देने लगा। दीपावली के अगले दिन 8 नवंबर को लखनऊ का औसत एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 412 तक पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मॉनसून के बाद से यह शहर में हवा की सबसे बदतर हालत है।
लोगों को सांस लेने दिक्कत और आंखों में जलन भी हो रही थी
दीपावली की अगली सुबह ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी चादर दिखी। लोगों को सांस लेने दिक्कत और आंखों में जलन भी हो रही थी। शुक्रवार को शहर का एक्यूआई थोड़ा संभल कर 325 हुआ, लेकिन यह भी सामान्य से बहुत ज्यादा है।
Also Read : अब अलीगढ़-आजमगढ़ का नाम बदलने की तैयारी में ‘सरकार’!
एक रिपोर्ट के अनुसार चारबाग शहर का सबसे प्रदूषित इलाका रहा। जबकि माह के अंत में जिला प्रशासन ने प्रदूषण के खिलाफ कमर कसते हुए कई निर्देश दिए थे। 30 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने बैठक की थी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की सिफारिश पर कई कदम उठाए गए थे। 15 फरवरी तक ईंट-भट्ठे और हॉटमिक्स प्लांट बन्द करने के आदेश दिए गये थे।
साथ ही निर्माण एजेंसियों को निर्माण सामग्री ढंककर रखने के भी आदेश दिए गये थे। राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक प्रदूषण वाले इलाकों में सबसे ज्यादा लालबाग और निशातगंज की हवा खराब है। इसके अलावा प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए 20 प्रमुख चौराहों पर जाम न लगने देने के आदेश दिये गये थे।
इतना ही नहीं, प्रदूषण जांच न कराने वालों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए वाहन सीज करने के भी आदेश दिए थे। इतना ही नहीं जिला प्रशासन में 17 विभागों की बैठक बुलाई थीं। 3 नवम्बर तक प्रदूषण कम करने के लिए किये कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी गयी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)