नशे में धुत लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क जमकर चले लात घूंसे, दी गंदी-गंदी गालियां, देखें वीडियो
सड़क पर लड़कियों की लड़ाई का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। आशियाना इलाके में होटल स्काई हिल्टन के सामने सहेली संग कार से जा रही युवती को दो अन्य युवतियों ने रोक लिया। नवाबी नगरी लखनऊ में हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
फिर एक युवती को कार से उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। देखते-देखते दोनों ओर से लात घूंसे चलने लगे। लड़कियों को इस तरह लड़ते देख सड़क पर भीड़ जमा हो गई। इस लड़ाई का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आशियाना इलाके के होटल स्काई हिल्टन के सामने का वीडियो सोमवार देर रात का है। इसमें दो युवतियां कार से एक युवती को खींचती दिखीं। फिर एक युवती को कार से उतारकर युवती की पिटाई शुरू कर दी।
यहां देखें Video –
तहजीब के शहर यानी लखनऊ में पापा की परियों ने जो सड़क पर उत्पात मचाया उसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे..
तस्वीरें आशियाना इलाके के स्काई हिल्टन होटल के बाहर की हैं, FIR तो दर्ज़ हो गई लेकिन अदब के शहर पर दाग लग गया।
नोट: वीडियो चलाते समय आवाज मध्यम रखें@lkopolice #UttarPradesh pic.twitter.com/wcJBOOgh55— ςђสŇdสŇ RคᎥ 🇮🇳💙 (@chandanmedia) October 26, 2021
वीडियो में एक युवती उसका अश्लील क्लिप बनाने व ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाने के साथ ही लगातार गालियां भी दे रही है। राहगीरों ने किसी तरह बीचबचाव कराया।
बताया जाता है कि जिस युवती को कार से उतारकर पीटा गया वो शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कई दिन से आशियाना कोतवाली के चक्कर काट रही थी।
आरोप है कि यौन शोषण के आरोपी ने ही अपनी महिला मित्रों को भेजकर उसकी पिटाई करा दी। मामले में कार्रवाई नहीं होने से क्षुब्ध पीड़िता ने मंगलवार को आशियाना कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 6 सीनियर IPS अफसरों का हुआ तबादला, यहां देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 13 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट