लखनऊ: शुरू हुआ DRDO का अस्पताल, ‘ऑक्सीजन की कमी नही होगी’
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में DRDO द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का आज उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि DRDO और आर्मी की तरफ से यह अस्पताल शुरू हो रहा है। पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहे हैं जिसमें 150 बेड ICU के होंगे और 100 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन वाले होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कोशिशों का ही फल है कि DRDO और आर्मी ने मिलकर कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल शुरू किया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये अस्पताल कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ा संबल साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के लिए आर्मी ने मेन पॉवर दिया है तो वहीं DRDO ने इंफ्रास्ट्रक्चर दिया है। सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन अस्पताल के हाउस कीपिंग स्टाफ को मैनेज कर रहा है। इस तरह की व्यवस्था अस्पताल में की गई है जिससे मरीजों के परिवारों को उसके स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर मिलती रहे।
अवध शिल्पग्राम में @DRDO_India द्वारा बनाए गए COVID अस्पताल का लोकार्पण करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/54We2jnUdX
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 5, 2021
यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई
ऑक्सीजन का भी पूरा इंतजाम
सीएम योगी ने कहा कि DRDO के अस्पताल में कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए भी रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। वही राज्य सरकार ने यहां पर ऑक्सीजन का भी पूरा इंतजाम किया है। यहां ऑक्सीजन का बैकअप चौबीस घंटे रहेगा। उन्होंने कहा कि इस काम में DRDO और राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में @DRDO_India द्वारा नवनिर्मित कोविड हाॅस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। pic.twitter.com/sPMKRC5nmt
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 5, 2021
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि अब यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घट रही है। राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीज पहले से घटकर 2 लाख 66 हजार हो गए हैं। सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर कोशिश करनी होगी तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है। सीएम योगी ने कहा कि आपदा का समय है इसीलिए संसाधन कम लग रहे हैं। सभी को मिलकर धैर्य से काम लेना होगा। इसके साथ रही उन्होंने कहा कि 743 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई अब तक की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : क्या संपूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ा यूपी, जारी होगा ई-पास
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]