CAA 2019 : लखनऊ में बवाल, पुलिस चौकी फूंकी, हुई तोड़फोड़
पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर बवाल मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में लगातार उग्र प्रदर्शन जारी है। एक ओर संभल में रोडवेज बस को आग के हवाले किया गया है वहीं राजधानी लखनऊ में भी हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुईं।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी हुई। प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदेयगंज पुलिस चौकी पर भी तोड़फोड़-आगजनी की।
नागरिकता कानून पर राजधानी लखनऊ में भारी तनाव है। हजरतगंज, डालीगंज, परिवर्तन चौक, इमामबाड़े की ओर न जाने की हिदायत दी है। राजधानी के हसनगंज में दंगाइयों ने मदेयगंज पुलिस चौकी को फूंक दिया है।
उपद्रवी बच्चों को आगे कर पथराव कर रहे हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पारले जी बिस्किट फेंके।
लखनऊ में नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन को लेकर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश बोले, स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़ें: संभल में CAA का उग्र विरोध, रोडवेज़ की बसों में लगाई आग
यह भी पढ़ें: CAA 2019 : लखनऊ में बवाल, पुलिस चौकी फूंकी, हुई तोड़फोड़