लखनऊ: ब्रजेश पाठक बोले- प्रिंस कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर काबू, रिपोर्ट का इंतजार
यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित प्रिंस कॉम्प्लेक्स में लगी आग मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने का कारण जानने के लिए रिपोर्ट का इंतजार है, चूंकि ये पुरानी इमारतें हैं, इसलिए इनमें तारों का एक विशाल जाल है जो इनसे होकर गुजरता है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हमें पूर्ण जानकारी मिलेगी.
Lucknow, UP | Fire breaks out at Prince market in Hazratganj
Fire has been controlled. Report awaited to know reason behind fire. As these are old buildings, there is a huge web of wires that goes through them. An investigation report will tell us more: Dy CM Brajesh Pathak pic.twitter.com/AHvaEt87V2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 3, 2022
बता दें लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल में गुरुवार की सुबह 11: 00 बजे आग लग गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग हजरतगंज स्थित प्रिंस कॉम्प्लेक्स में लगी, जिसमें कई कोचिंग सेंटर और दुकानें हैं. जानकारी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया.
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) November 3, 2022
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई और लोग बाहर भागते नजर आए. किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें प्रिंस कॉम्प्लेक्स हजरतगंज स्थित साहू सिनेमा के ठीक पीछे है. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है.
Also Read: महिला सुरक्षा के लिए योगी सरकार की पहल, 75 जिलों में खोले जाएंगे 3 हजार पिंक बूथ