लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरीं
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन के निकट रविवार को लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि कटघर और मुरादाबाद स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन की पांचवी और आठवीं बोगी पटरी से उतर गई।
कुमार ने कहा कि पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है यात्रियों को ट्रेन के सामने वाले हिस्से में भेजकर उसे मुरादाबाद ले जाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
बड़ा हादसा टला-
बताया जा रहा है कि इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होते-होते टाल गया। ट्रेन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
फिलहाल दिल्ली लखनऊ रेल ट्रैक से ट्रेन को हटाने का काम चल रहा है। डबल डेकर ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण ट्रैक बाधित हो गया है जिसकी वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का कहर, हेलिकॉप्टर से गिराए गए खाने के पैकेट
यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस : अब दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा सिर्फ 8 घंटे में, ट्रेन की खास बातें