लखनऊ पहुंचे अमित शाह, 65 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
उत्तर प्रदेश में निवेश प्रस्तावों के संबंध में दूसरा भूमि पूजन समारोह आज लखनऊ में संपन्न होगा। इस समारोह में पैंसठ हजार करोड़ रूपए से अधिक की 250 परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में कई बड़े उद्योगपति इस आयोजन में भाग लेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आयोजन में मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अमित शाह लखनऊ पहुंच चुकें है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य बीजेपी नेता व कार्यकर्ता अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे।
एक दिन के कार्यक्रम के दौरान खाद्य प्रसंस्करण, रक्षा और एरो-स्पेस निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण, पर्यटन और फिल्म, इलेक्ट्रिक मोविलिटी और बिजली और अक्षय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
कई व्यापारिक घरानों के दिग्गज पहले से ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंच चुके हैं, जिन्हें सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया है।
उद्घाटन समारोह : मिनट दर मिनट
– 11 बजे : कार्यक्रम स्थल पर गृहमंत्री अमित शाह का आगमन और दीप प्रज्जवलन।
– 11.05 से 11.15 : औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना द्वारा स्वागत भाषण।
– 11.15 से 12.00 : नौ उद्यमियों का उद्बोधन।
– 12 से 12.05 : औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन।
– 12.05 से 12.20 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्बोधन।
– 12.20 से 12.30 : राज्यपाल राम नाईक का उद्बोधन।
– 12.30 से 12.35 : कार्यक्रम पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन।
– 12.35 बजे : गृहमंत्री का उद्बोधन।
अंत में : मुख्य सचिव डॉ. अनूपचंद्र पांडेय का आभार प्रदर्शन।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की सुरक्षा में कटौती, छिनी Z+ सुरक्षा
यह भी पढ़ें: तसलीमा नसरीन को सरकार ने दी 3 महीने भारत में रहने की अनुमति
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)