LPG PRICE HIKE: बजट से पहले डगमगाया आम आदमी का बजट
एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी उछाल
Budget 2024: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( NIRMALASITARAMAN) अंतरिम बजट ( BUDGET ) संसद में पेश करने वाली हैं. इस अंतरिम बजट से लोगों ने खासी उम्मीद लगा रखी है. इसी बीच आम आदमी को घर के बजट को हिला देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है. बजट पेश होनवे से पहले ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ( LPG ) की कीमतों में वृद्धि की है, जो देश में पहले से ही महंगी हो चुकी थी. वहीं आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, कीमतों में 14 रुपये का इजाफा हुआ है, जिससे राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपये हो गई है. 1 फरवरी 2024 से बदलाव की नई दरें लागू होंगी.
कॉमर्शिल सिलेंडर के ताजा भाव
कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 14 रूपये के इजाफे के बाद देश में सिलेंडर को ताजा भाव इस प्रकार है. राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का मूल्य हाल ही में 1755.50 रुपये से 1769.50 रुपये हो गया है. कोलकाता में LPG सिलेंडर की कीमत 1869.00 रुपये से 1887 रुपये हो गई है. मुंबई में पहले 1708 रुपये का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1723 रुपये का मिलेगा. वहीं चेन्नई में 1924.50 रुपये से 1937 रुपये हो गया है.
पिछले महीने मिली थी राहत
1 जनवरी 2024 से 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के मूल्य में कुछ कमी राहत मिली थी. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कटौती हुई थी . इसके बाद मुंबई से दिल्ली तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से 4.50 रुपये तक सस्ता हुआ. बीते महीने की कटौती के बाद 19 किलो वाले सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1755.50 रुपये और मुंबई में 1708 रुपये हो गई.
घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जहां बढ़ोतरी दी गई है वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Price) लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं.
Dastan-e-Uttar Pradesh: इन ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा उत्तर प्रदेश…
आज पेश होगा अंतरिम बजट
गौरतलब है कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे अपने कार्यकाल का छठा बजट संसद में पेश करेंगी. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट होने वाला है. वास्तव में, इस साल लोकसभा चुनाव होंगे, जिससे पूर्ण बजट चुनाव के बाद नई सरकार बनेगी.