फिर पड़ी महंगाई की मार, रसोई गैस और CNG हुई महंगी
सितंबर महीने के शुरू होते ही आम आदमी को महंगाई की मार पड़ी है। महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से जहां बगैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 16 रुपये तक बढ़ाई गई है।
वहीं दूसरी तरफ इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में 50 से 55 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी। रसोई गैस और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी से गाड़ी चलाना महंगा हो गया।
देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में आज से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपये का मिलेगा। अगस्त में यह कीमत 574.50 रुपये थी।
वहीं अब कोलकाता में सिलेंडर 601 की बजाय 616.50 रुपये, मुंबई में 546.50 की बजाय 562 रुपये और चेन्नई में 590.50 की बजाय 606.50 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।
इसके अलावा, 19 किलोग्राम की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये, कोलकाता में 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये है। पिछले दो महीने सिलेंडर की कीमतों में लगातार कमी के बाद यह बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें: अच्छी खबर: 100 रुपये घटे रसोई गैस के दाम
यह भी पढ़ें: ‘शौचालय में बन रहा मिड डे मील तो गलत क्या है?’