पश्चिम बंगाल में बड़ा नाव हादसा
पश्चिम बंगाल में बड़ा भीषण नाव हादसा उस समय हो गया, जब हुगली के पास ऊंची लहर के घाट से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। नाव में मौजूद लोगों ने नदी के किनारे तैर कर बचने की कोशिश की। लेकिन उनमें से कुछ ही अपनी जान बचा पाए। अभी तक कुल 3 शव बरामद किये गये हैं, 20 लोगों को रेस्क्यू में बचा लिया गया है। 17 अभी भी लापता हैं। हालांकि मृतकों की संख्या को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है
नाव हादसे में 3 की मौत, 17 लापता
अचानक पानी का बहाव बढ़ने की वजह से जेटी टूट गया और करीब 40 लोग लोग पानी में बहने लगे। हादसे के तुरंत बाद नदी में मौजूद मछुआरों ने लोगों को बचाने की कोशिश की।
तेलिनीपारा घाट पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में हुगली ज़िला के भद्रेश्वर पुलिस थाना के तहत तेलिनीपारा घाट पर हादसा हुआ। हादसा पानी के तेज बहाव से जेटी टूटने की वजह से हुआ। हादसे के वक्त करीब 150-200 लोग जेटी पर थे।
जेटी और बोट नहीं थी हाई-टाइड की जानकारी
घायल लोगों में से अधिकतर लोग तैरते वक्त ही घायल हुए थे। घटना के बाद इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बोट और जेटी को हाई-टाइड की जानकारी पहले से क्यों नहीं दी गई थी।
सीएम ममता बनर्जी ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया है। और घटना के जांच के आदेश भी दे दिए हैं।