शंकर : प्याज खरीदने से हुआ सरकार को करोड़ों का नुकसान
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन(Gauri Shankar Bisen) ने बुधवार को कहा कि हम जानते हैं कि सरकार को प्याज की खरीद पर करोड़ों रुपये का नुकसान होगा, क्योंकि भारी मात्रा में प्याज सड़ रहा है। उसके बाद भी किसानों से आठ रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदा गया है।
बीते साल भी सरकार को इससे 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। विधानसभा परिसर में संवाददाताओं द्वारा कृषि मंत्री बिसेन से सरकार की ओर से खरीदे जा रहे प्याज के बड़े पैमाने पर सड़ने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा, “हमें पता था कि प्याज सड़ेगा, मगर यह प्याज व्यापार के लिए नहीं, बल्कि किसानों को राहत देने के लिए खरीदा गया।
बीते साल 65 करोड़ रुपये का प्याज खरीद गया था, जिस पर परिवहन सहित कुल 100 करोड़ रुपये का खर्च आया था, जबकि सरकार के पास एक करोड़ रुपया भी वापस नहीं आया था।”
Also read : डॉन : LOC पर हिंसा समाप्त करने के लिए भारत, पाकिस्तान बाचतीत करें
उन्होंने कहा, “इस बार आठ रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदा गया है। इस तरह सरकार ने लगभग छह-सात सौ करोड़ रुपये का प्याज खरीदा है। इसमें से बड़ी मात्रा में प्याज सड़ रहा है। हमें यह पता था कि प्याज खरीदने से सरकार को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान हो जाएगा, लेकिन हमने यह प्याज किसानों को राहत देने के लिए खरीदा है।”
ज्ञात हो कि इस बार प्याज की बंपर पैदावार के चलते किसानों के प्याज को सरकार ने आठ रुपये प्रति किलो की दर से खरीदने का निर्णय लिया था। इस प्रकार भारी मात्रा में प्याज खरीदा गया। लेकिन प्रदेश की कई मंडियों में उसे रखने का इंतजाम न होने के कारण बारिश के चलते हजारों टन प्याज सड़ रहे हैं।
आलम यह है कि कई मंडियों का कारोबार प्याज की बदबू के कारण थम गया है और आसपास की बस्तियों के निवासियों का भी इससे बुरा हाल है। इतना ही नहीं, कई स्थानों पर सड़े प्याज को नष्ट करने की कवायद चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)