लोस चुनावः आज कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने गठबंधन के तहत एक भी सीट पर उम्मीदवार का नाम का एलान नहीं किया है.

0

यूपी: देश में लोकसभा चुनाव तारीखों का एलान हो चुका है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदश में भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा की नजर हैं. कहते हैं कि केंद्र में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही निकलकर जाता है. प्रदेश की 80 लोकसभ सीटों पर BJP ने 51 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि सपा भी करीब 40 उम्मीदवारों के नाम के एलान कर चुकी है. वहीं बसपा भी प्रदेश में 14 उम्मीदवारों के नाम का पत्ता खोल चुकी है. जबकि अभी तक कांग्रेस ने गठबंधन के तहत एक भी सीट पर उम्मीदवार का नाम का एलान नहीं किया है.

बुलाई गयी है कांग्रेस समिति की बैठक

बताया जा रहा है कि आज कांग्रेस समिति की बैठक बुलाई गयी है जिसके बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. बैठक आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होगी.
बैठक में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के बाद फाइनल कर दिया जाएगा.

अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवारों का चयन आज

कहा जा रहा है कि आज कांग्रेस की बैठक में उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत मिली 17 सीटों पर मोहर लगा सकती है. जबकि कांग्रेस के गढ़ रही अमेठी और रायबरेली पर भी आज नाम का एलान हो जाएगा और काफी समय से चली आ रही चर्चा पर भी विराम लग जाएगा.

राहुल -प्रियंका पर सस्पेंस होगा ख़त्म-

बता दें कि कांग्रेस की आज सूची आने के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने पर भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा. सोनिया गांधी के बाद कांग्रेस की परंपरागत सीट रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. समर्थकों ने होर्डिंग भी लगवा दिए लेकिन हालिया खबरों के मुताबिक प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकती हैं.

Holi 2024: जानें कब मनाई जाएगी मथुरा में फूलों की होली ?

अमेठी से राहुल के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस-

बताया जा रहा है कि अमेठी से राहुल गाँधी के चुनाव लड़ने पर भी सस्पेंस ख़त्म होगा क्योंकि 2019 में अमेठी से राहुल को स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. तब वह वायनाड से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. इस बार भी राहुल के वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा हो चुकी है. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

यूपी में कांग्रेस को 17 सीटें

प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. इसमें कांग्रेस के खाते में 17 सीटें आई है खास बात यह है कि ये वही सीटें हैं जहां पहले कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था. सबसे अहम् यह है कि इसमें अमेठी और रायबरेली सीट भी शामिल है.

इन सीटों पर कांग्रेस की दावेदारी

बता दें कि गठबंधन के तहत जिन सीटों पर कांग्रेस दावेदारी दे रही है उसमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया लोकसभा सीट शामिल है

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More