सुल्तानपुर में लूटपाटः सर्राफा व्यवसायियों से मिले अजय राय, कई पुलिसकर्मी निलंबित

0

यूपी के सुल्तानपुर के भीड़भाड वाले सर्राफा बाजार में बीते गुरूवार को दिनदहाड़े करोड़ों की लूटपाट की घटना के बाद से सर्राफा दुकानदारों समेत बाजार के अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सीएम योगी ने घटना को संज्ञान में लेते हुए इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही करार दिया है. दूसरी ओर अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरते जाने पर घंटाघर पुलिस चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं आक्रोशित लोगों को देखते एडीजी एसबी शिरडकर और आईजी प्रवीण कुमार घटना स्थल पर बने हुए हैं.

हैरान कर देने वाली बात यह है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद पांचों लुटेरे शहर की तीन पुलिस चौकी शास्त्री नगर, लक्ष्मण पुर और पयागीपुर को पार करके फरार हुए . ऐसे में साफ हो जाता है कि, लुटेरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है. इसलिए घंटाघर पुलिस चौकी के इंचार्ज समेत मुख्य आरक्षी अवध बिहारी शुक्ला और तीन सिपाही अतुल, आशीष और संतोष को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर हुई वारदात

यह पुलिस प्रशासन के लिए काफी शर्मसार करने देने वाला मामला है क्योंकि, यह वारदात सही मायने में पुलिस की नाक के नीचे ही अंजाम दी गई. मजे की बात यह है कि, इस लूट को रोकना तो दूर पुलिस आरोपियों को पकड़ पाने में कामयाब नहीं रही है. बता दें कि जिस स्थान पर लूट को अंजाम दिया गया है, वहां से घंटाघर पुलिस चौकी मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है.

वहीं इस चौकी पर पुलिस पिकेट भी 24 घंटे ड्यूटी पर रहती है. इसके बाद भी लुटेरे लूट को अंजाम देकर चौकी के सामने से होकर फरार हो गए. आरोपी लुटेरे बिना चेकिंग प्वाइंट पर रूके और शहर के सुरक्षा चक्र को ठेंगा दिखाकर भागने में सफल रहे. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर करारी चोट पहुंचाने का काम किया है.

पीड़ित दुकानदार से मिले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

वहीं अब लूटपाट का यह मामला सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. लूटपाट की घटना के बाद गुरूवार को कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने पीडित दुकानदार, उनके परिवार और इलाके के सभी व्यापारियों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाने का काम किया. अजय राय ने सुरक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए और पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

सुल्तानपुर में लूटपाटः सर्राफा व्यवसायियों से मिले अजय राय, कई पुलिसकर्मी निलंबित

गौरतलब है कि बीते बुधवार को ठठेरी बाजार के मेजरगंज में भरतजी सोनी सर्राफ की दुकान में पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश दुकान में रखे सोने चाँदी के जेवरात उठा ले गए. आभूषणों का कीमत अनुमान के अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ रुपये तक बताई जा रही है, घटना के समय पिता और बेटे दुकान में उपस्थित थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More