अतीक की बीवी शाइस्ता परवीर और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, दूसरी एजेंसी की मदद लेगी यूपी पुलिस

0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुख्यात बदमाश अतीक अहमद की हत्या के बाद अब अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन, शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज हो गई। यूपी पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। शाइस्ता परवीर, शूटर साबिर और गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में आरोपित 50 हजार रुपये की इनामी भी हैं। यूपी पुलिस को इनके विदेश भागने की आशंका है। नोटिस के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। फरार आरोपितों के बारे में जानकारी के लिए दूसरी एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

पुलिस को तीनों के विदेश भागने की आशंका

अतीक के बेटे असद समेत फरार शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस, एसटीएफ की मुठभेड़ में असद, शूटर गुलाम, अरबाज और उस्मान चौधरी ढेर हो चुके हैं। बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर का कुछ पता नहीं चल सका है। शाइस्ता भी फरार है। पुलिस का कहना है कि इन सभी के विदेश भागने की आशंका जताई गई है।

मुंबई में मिली थी शाइस्ता की लोकेशन

पिछले कई दिनों से शाइस्ता के मुंबई में होने की जानकारी मिल रही है। इसी आधार पर शाइस्ता व साबिर, गुड्डू के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की ओर से नोटिस जारी की गई है, ताकि कोई भी आरोपित देश छोड़कर बाहर न भाग सके।

शूटर अरमान ने सासाराम कोर्ट में किया समर्पण

इस बीच, पांच लाख के इनामी शूटर अरमान ने बिहार के सासाराम के कोर्ट में समर्पण कर दिया है। हत्याकांड के बाद अरमान अपने घर सासाराम भाग गया था। इसके बाद दूसरे मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हैं आरोपी

गौरतलब है कि धूमनगंज के जयंतीपुर सुलेम सराय में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी ने अतीक की बीवी शाइस्ता सहित कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More