सपा ने नौ उम्मीदवारों का किया एलान, अखिलेश का नाम नहीं
लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव का नाम भी शामिल है। बता दें इससे पहले भी छह प्रत्याशियों की सूची जारी हुई थी, जिसमें सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत परिवार के ही दो सदस्यों अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव का नाम भी शामिल है।
डिंपल यादव कन्नौज से लड़ेंगी चुनाव:
समाजवादी पार्टी (सपा) ने लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश से अपने नौ उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी और डिम्पल यादव कन्नौज से उम्मीदवार होंगी। धर्मेन्द्र यादव बदायूं से, अक्षय यादव फिरोजाबाद से, कमलेश कठेरिया इटावा, भाईलाल कोल राबर्टसगंज और शब्बीर बाल्मीकि बहराइच से पार्टी उम्मीदवार होंगे। वहीं हरदोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से ऊषा वर्मा और खीरी से डॉ. पूर्वी वर्मा उम्मीदवार है।
ये भी पढ़ें: उद्घाटन पर अखिलेश का PM मोदी पर तंज, ‘शिलापट्ट पर नाम सुनिश्चित कर लें’
मुलायम सिंह यादव को मिला मैनपुरी से टिकट:
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के दस्तखत वाली दो सूचीयों में नौ उम्म्द्वारों के नाम सामने आये हैं। सपा संरक्षक वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं, लेकिन इस बार मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले भी मुलायम साल 1996, 2004 और 2009 में मैनपुरी का प्रतिनिधित्व लोकसभा में कर चुके हैं। मुलायम ने 2014 का चुनाव आजमगढ़ और मैनपुरी से लड़ा था और दोनों ही जगह विजयी हुए थे।
हरदोई और खीरी से इनके नाम:
कन्नौज से मौजूदा सांसद डिम्पल यादव को पुन: इसी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पार्टी ने हरदोई से उषा वर्मा और खीरी सीट से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)