Loksabha chunav 2024: पूर्वांचल की 27 सीटों को साधना चाहती है BJP
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद इस बार देश में सात चरणों में होनेवाले चुनाव की खास बात यह है की सातों चरणों के दौरान उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होंगें. तारीखों के एलान के साथ देश में आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान जबकि सातवें चरण के लिए 01 जून को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
पूर्वांचल के लोकसभा क्षेत्रों में वाराणसी हॉट सीट
गौरतलब है कि यूपी के पूर्वांचल में 27 लोकसभा सीट है जहां लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान छठें और सातवें चरण में होंगें. इनमें सबसे हॉट सीट वाराणसी है. यहां से पीएम मोदी मौजूदा समय में सांसद है. बता दें कि गोरखपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, भदोही, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर,रॉबर्ट्सगंज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, जौनपुर, मछलीशहर लोकसभा सीटें शामिल है.
छठें चरण में पूर्वांचल की इन सीटों के लिए होगा मतदान
पूर्वांचल के जिन सीटों के लिए छठें चरण में मतदान होना है उनमें सुल्तानपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज और भदोही लोकसभा की सीटें शामिल है.
BJP के लिए क्यों खास है पूर्वांचल
बता दें कि ठश्रच् के लिए पूर्वांचल इस लिए महत्पूर्ण हो जा रहा है कि कभी यह क्षेत्र समाजवादी पार्टी का हुआ करता था. लेकिन केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने सबसे ज्यादा फोकस पूर्वांचल पर किया और मोदी ने खुद वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया. इसके बाद लगातार पूर्वांचल विकास की तरफ बढ़ता गया.
Loksabha Election 2024: सातो चरणों के दौरान यूपी में भी होंगे चुनाव
2019 में इन सीटों पर हार गई थी BJP
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. जिन सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था वह सीटें- बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, घोसी, लालगंज, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, सहारनपुर, आजमगढ़, रामपुर और नगीना है.