Loksabha Election 2024: BJP की जारी लिस्ट में भोजपुरी स्टारों का दबदबा…

सियासत के मैदान में उतरें मनोज, निरहुआ और पवन सिंह

0

Loksabha Election 2024: फिल्म जगत में अपने पांव जमाता भोजपुरी सिनेमा का खुमार इन दिनों लोगों के सिर चढकर बोल रहा है. ऐसे रील्स हो या फंक्शन पार्टी हर जगह लोगों पर भोजपुरी गानों की ही धुन सवार है, मानो इनके बिना तो डांस में कोई मजा ही न रहा हो. भोजपुरी के इस क्रेज को देखते हुए लोकसभा चुनाव में 400 पार का दावा करने वाली भाजपा पार्टी ने एक बार फिर भोजपुरी सितारों पर अपना दांव खेला है. शनिवार को भाजपा द्वारा जारी की गयी लोकसभा उम्मीदवारों में उत्तर प्रदेश के 51 उम्मीदवारों में से चार नाम भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के शामिल हैं.

इनमें बीजेपी की पहली लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल निरहुआ और पवन सिंह को टिकट दिया गया है. हालांकि, इनमें से कुछ सितारे पहले से ही भाजपा सांसद है, जिनमें मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहुआ शामिल हैं. शायद इन तीनों के क्रेज को देखते हुए इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने भोजपूरी स्टार पवन सिंह पर दांव खेला है.

बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से बनाया उम्मीदवार

आपको बता दें कि, साल 2017 से पवन सिंह बीजेपी का सदस्य रहे हैं. पिछले साल, उन्होंने बिहार की आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी. उनका कहना था कि, ”चुनाव लड़ने की इच्छा किसको नहीं होती है, सभी चाहते हैं कि हम आगे बढ़ें. हालांकि, उन्होंने साफ कहा था कि वह पार्टी के सिपाही हैं, जो भी ऊपर से आदेश आएगा, उसका वह पालन करेंगे.” इसके साथ ही इस बार बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान पवन सिंह का मुकाबला टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिंहा से होने वाला है. वर्तमान में बिहारी बाबू के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा यहां से सांसद हैं. TMC ने उनको उपचुनाव में टिकट दिया है, इसलिए आप इस सीट पर पूरी तरह से स्टार वॉर देख सकते हैं.

क्या मनोज तिवारी हैट्रिक लगाएंगे?

पार्टी ने उत्तर-पूर्व दिल्ली से मौजूदा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी पर फिर से भरोसा जताया है. उन्हें फिर से उत्तर-पूर्व दिल्ली से टिकट दिया गया है. वह 2014 और 2019 में इस सीट से लगातार दो बार विजयी हुए हैं. कांग्रेस की पूर्व नेत्री और पूर्व सीएम शीला दीक्षित को उन्होंने पिछले चुनाव में इस सीट से हराया था. बिहार और पूर्वांचल के बहुत से मतदाता इस सीट पर हैं.

Also Read: Loksabha Election 2024: अजय मिश्रा टेनी को टिकट देने पर भड़के किसान

क्या निरहुआ फिर संसद में आएंगे?

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हराया था. ऐसे में एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. माना जाता है कि मुलायम सिंह यादव की पारंपरिक सीट होने के कारण अखिलेश यादव इसी सीट से फिर चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, गोरखपुर से फिर से रवि किशन को उम्मीदवार बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी का गृह जिला होने के कारण, इस सीट पर रवि किशन की जीत निश्चित है क्योंकि योगी पहले से ही इस सीट से सांसद चुने जाते रहे हैं.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More