Loksabha Chunav 2024: चुनाव की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटी बीजेपी
गूंजेगा नारा, अबकी बार 400 पार-तीसरी बार मोदी सरकार
नई दिल्ली: देश में अब लोकसभा चुनाव ( loksabha Chunav ) के लिए महज तीन महीने का ही समय बचा है. इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारी कर रही है. वहीं भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए युद्धस्तर पर जुट चुकी है. कल राजधानी दिल्ली में हुई एक बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने एक नारा तय किया है. “अबकी बार 400 पार”-“तीसरी बार मोदी सरकार”. शीघ्र ही बीजेपी आम चुनाव में इसके प्रचार की शुरुआत करने वाली है.
भाजपा ( BJP ) ने राज्य लोकसभा ( loksabha ) और विधानसभा ( vidhansabha ) स्तर पर संयोजक और सह संयोजक तय कर दिए हैं. इन्हीं लोगों की मदद से यह नारा सभी के पास पहुंचेगा. कहा जा रहा है कि पार्टी बैठक में यह भी तय हुआ है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जल्द ही लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए निकलेंगे.
क्या है इस नारे का मतलब…
इस बार के आम चुनाव के लिए भाजपा ने ” मोदी सरकार तीसरी बार, अबकी बार 400 पार” का नारा दिया है. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की सीट फॉर्मूला की बैठक से पहले भाजपा की बैठक में यह नारा तय हुआ है. इतना ही नहीं हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में ही भाजपा ने प्रमुखता से ही कहा था कि इस बार पार्टी लोकसभा के चुनाव में 400 सीटें जीतेगी.
2014 में बीजेपी ने दिया था नारा…
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ नारा दिया था. वहीं, पार्टी ने 2019 का आम चुनाव ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे पर लड़ा था. दोनों ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल की थी.
Assam Accident : बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 14 लोगों की मौत
पीएम मोदी क्या दावा कर रहे हैं ?
पीएम मोदी हाल ही के दिनों में कई बार यह दावा कर चुके हैं कि बीजेपी (BJP) पर लोगों का भरोसा कायम है. ऐसे में बीजेपी की जीत की हैट्रिक होगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और आम आदमी पार्टी सहित कई दलों वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) है.