LOKSABHA 2024 : सपा ने जारी की 7 उम्मीदवारों कि सूची, मछलीशहर से प्रिया सरोज को टिकट…
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बीच आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने जौनपुर से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से सुश्री प्रिया सरोज को मैदान में उतरा है. जबकि फूलपुर से अमरनाथ मौर्य को, श्वीवस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी जबकि संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को टिकट दिया गया है.
63 सीटों पर चुनाव लड़ रही सपा …
बता दें की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ बने इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीँ 17 सीटों पे कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जबकि इंडिया गठबंधन के तहत अखिलेश यादव ने एक सीट ममता बनर्जी की पार्टी TMC को दी है जहाँ से कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता ललितेश मणि त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे है.
दो दिन पहले जारी की थी दो उम्मीदवारों की सूची..
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने दो दिन पहले दो उम्मीदवारों कि सूची जारी कि थी जिसमें कौशाम्बी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. पुष्पेंद्र सरोज बसपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं.
फूलपुर से अमरनाथ मौर्य…
सपा ने आज अपनी सूची में फूलपुर लोकसभा से अमरनाथ मौर्या को टिकट दिया है. अमरनाथ प्रयागराज के धूमनगंज के पच्छिमी इलाके के रहने वाले है. यह छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हैं. जनता दल से सक्रिय राजनीति की शुरुआत करने वाले अमरनाथ ने 1995 में बसपा की सदस्यता ग्रहण की.2010 में इलाहबाद-कौशाम्बी जिला सहकारी बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए.
लोकसभा चुनाव 2024ः पार्टी मुख्यालय में भाजपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र
मछलीशहर से प्रिया सरोज को मौका…
मछलीशहर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी प्रिया सरोज को प्रत्याशी घोषित किया है. तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज केराकत सुरक्षित विधानसभा से विधायक चुने गए. प्रिया सरोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं.