Loksabh Chunav 2024: यूपी में भाजपा के 74 उम्मीदवारों के नाम तय
प्रदेश में कुल हैं 80 सीट, 6 के नाम तय करेंगे पीएम
UP: देश में आगामी अप्रैल- मई में होने वाले होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल लगे हुए हैं. वहीं, यूपी में BJP की प्रत्याशी चयन की कार्यवाही अब अंतिम चरण में है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने प्रदेश में लक्ष्य 80 के तहत 74 सीटों पर लगभग उम्मीदवार फाइनल कर दिए गए हैं जबकि 6 सीटों पर प्रत्याशी चयन का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरी झंडी के बाद होगा.
इन सीटों पर फैसला लेंगे पीएम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, बरेली से संतोष गंगवार, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, गाजियाबाद से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह, पीलीभीत से वरुण गांधी और कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी की सीट पर फैसला खुद लेंगे. कहा जा रहा है इनमे से कई सांसदों की उम्र 75 वर्ष के दायरे में है.
सुभासपा और निषाद पार्टी को मिल सकती है 6- 6 सीटें
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस), सुभासपा और निषाद पार्टी को पांच से छह सीटें गठबंधन में मिल सकती हैं. साथ यह भी कहा जा रहा है कि एक-दो सीटों पर प्रत्याशी सहयोगी दलों के और सिंबल भाजपा का हो सकता है.17-18 फरवरी को दिल्ली में होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला शुरू कर सकती है.
कई सांसदों के कट सकते हैं टिकट
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि यूपी में मिशन 80 को पूरा करने के लिए पार्टी एक-एक सीट पर मंथन कर रही है. साथ यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश में नई लीडरशिप तैयार करने के लिए करीब 40 फीसदी तक मौजूदा सांसदों के टिकट काटे जा सकते हैं.
मैदान में उतर सकते हैं योगी के मंत्री
जानकारी के मुताबिक लोकसभा के मैदान में अपने क्षेत्र में मजबूत पकड़ और अपने काम के दम पर योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक मिशन 80 को पूरा करने के लिए चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
UP Budget 2024: यह बजट बनेगा ‘ रामराज्य’ की आधारशिला बनेगा: CM Yogi
इन मंत्रियों को दिया जा सकता है मौका-
लोकसभा चुनाव में योगी सरकार के कई मंत्रियों को मैदान में उतरा जा सकता है. इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी के चुनाव न लड़ने के निर्णय पर नन्द गोपाल “नंदी” समेत कई मंत्रियों को मौका दिया जा सकता है.