लोकसभा चुनाव 2024ःपरदेसियों से घर आने की गुहार लगा रहे प्रशासनिक अफसर

-मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर गांव से मंगाई गई बाहरियों की सूची

0

भदोही में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखी पहल शुरू की है. परदेसियों को फोन कर घर बुलाने की गुहार लगाई जा रही है. यह कार्य जिला प्रशासन के कर्मचारी नहीं बल्कि अफसर कर रहे हैं. हर गांव से उन लोगों की सूची मंगाई गई है जो काम के सिलसिले में दिल्लीं, मुंबई, कोलकता, सूरत, चेन्नरई आदि महानगरों में प्रवास कर रहे हैं. गांव की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है लेकिन मतदान के दिन उनका घर पहुंचने का प्रोग्राम नहीं बनता दिख रहा है. अफसर ऐसे मतदाता के मोबाइल फोन पर कॉल कर उन्हेंर मतदान के लिए बुला रहे हैं. कहना है कि जैसे शादी-विवाह में आते हो, वैसे ही मतदान के लिए भी घर लौट आओ.

Also Read : श्रीकाशी विश्ववनाथ दरबार में इसी तिथि को होती है नंदी की विशेष पूजा

जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर इसकी जिम्मे दारी मुख्य विकास अधिकारी भदोही यशवंत कुमार सिंह को दी गई है. इस क्रम में शनिवार को एक सौ से अधिक मतदाताओं को फोन कर घर आने की गुहार लगाई गई. राष्ट्रपति अवार्डी शिक्षक व डिस्ट्रिक्ट स्वीप आईकॉन अशोक कुमार गुप्ता द्वारा प्राथमिक विद्यालय रायपुर ज्ञानपुर के बूथ पर उपस्थित होकर गैर जनपद व प्रदेश में रह रहे मतदाताओं को फोन किया गया. 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए घर आने की गुहार लगाई गई. जो लोग शादी विवाह के शुभ अवसरों पर अपने गांव आए हुए हैं उनसे भी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए निवेदन किया गया.

अफसरों ने अब तक इन लोगों को किया फोन

मुंबई गए मनोहर कुमार, आशीष उपाध्याय, पुष्पा देवी व अखिलेश कुमार उपाध्याय, हरिद्वार गए बृजेश शुक्ला, नई दिल्ली गए मनोज शुक्ला, अमित शुक्ला व प्रदीप तिवारी, कोलकता गए जयप्रकाश, अनुपम शुक्ला, अतुल शुक्ला व कपिल शुक्ला, प्रयागराज गए गौरव पांडेय व आशुतोष शुक्ला, वाराणसी गए सुमित शुक्ला को लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान के लिए विशेष निवेदन किया गया. रायपुर के ग्राम प्रधान दिलीप शुक्ला व बीएलओ हेमलता गुप्ता द्वारा गांव के लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान की तिथि तक रुकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, गोपेश मिश्रा आदि सहयोग कर रहे हैं.

कालीन नगरी घमासान के लिए तैयार

लोकसभा चुनाव में कालीन नगरी चुनावी घमासान के लिए तैयार है. नामांकन प्रक्रिया जारी है. कांग्रेसी नेता स्वा. कमलापति त्रिपाठी के परिवार से ललितेशपति त्रिपाठी टीएमसी उम्मीदवार हैं. भाजपा से डा. विनोद निषाद को टिकट दिया गया है. ब्राह्मण व निषाद जाति की संख्या अधिक होने से यहां चुनावी घमासान दिलचस्पी हो गया है. कई कयास लग रहे हैं. जीत की तस्वीर परिणाम आने के बाद ही स्पमष्टग होगी. दूसरी ओर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात एक कर दिया है. रैली, संगोष्ठील, नुक्कड़ नाटक आदि से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More