लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का आज होगा एलान
लोकसभा चुनाव 2019: इंतज़ार ख़त्म हुआ, आज शाम तक चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर देगा। बता दें कि राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में शाम पांच बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। चुनाव की तारीख आते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। बता दें लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है। पूरी संभावना है कि आयोग पुरानी परंपरा की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा सकता है।
चुनाव का एलान होते ही आचार संहिता:
आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान चुनाव आयोग कर सकता है। बता दें कि चूँकि जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग हो चुकी है, इसलिए आयोग मई में समाप्त हो रही छह महीने की अवधि के अंदर यहां भी नये सिरे से चुनाव कराने के लिए बाध्य है। सूत्रों के मुताबिक़ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण राज्य के जटिल सुरक्षा हालात को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग अपना फैसला ये सब ध्यान में रख कर लेगा।
ये भी पढ़ें: CISF का 50वां स्थापना दिवस: PM मोदी ने ली परेड की सलामी
यूपी में अप्रैल से पहले छह चरणों में हो सकते हैं चुनाव:
वहीं उत्तर प्रदेश में पांच से छह चरणों के बीच चुनाव होने के आसार बन रहे हैं। चूंकि आगामी चार मई से पवित्र रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है, इस बाबत उम्मीद की जा रही है कि चुनाव के अधिकांश चरण मार्च व अप्रैल में निपटा लिये जाएं। प्रदेश में लोस चुनाव का पहला चरण अप्रैल के पहले सप्ताह में होने के आसार हैं। हर चरण में 10 दिन नामांकन के लिए और 15 दिन चुनाव प्रचार के लिए तय होते हैं।
इस लिहाज से अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होकर हर सप्ताह एक चरण का चुनाव निपटाने का कार्यक्रम तैयार किया जा सकता है। प्रदेश में पहले व दूसरे चरण के चुनाव की शुरुआत इसी मार्च के महीने में होने के आसार हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)