LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक 25.76 फीसद वोटिंग
LokSabha Election Phase 6: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान आज यानी 25 मई को मतदान किया जा रहा है. इस दौरान 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर सुबह से ही वोट पड़ रहे हैं. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, जम्मू कश्मीर की लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. छठे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. बता दें कि, अब तक पांच चरणों के मतदान में 428 सीटों पर मतदान किया जा चुका है. इसके साथ ही सातवां चरण व अंतिम चरण का मतदान 1 जून को किया जाएगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
शनिवार को प्रातः 11 बजे तक छह राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में औसत 25.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह सात बजे सभी सीटों पर मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. चुनाव आयोद द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पहले दो घंटों में ओडिशा विधानसभा के छठे चरण के मतदान में 21.30 प्रतिशत मतदान हुआ. पूर्वाह्न 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 36.88 प्रतिशत मतदान हुआ, आयोग के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई हैं, हालांकि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.
Also Read: UP LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक 10.82 % मतदान
राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश….मतदान प्रतिशत
यूपी………………………. 27.06
ओडिशा …………………21.30
जम्मू कश्मीर …………..23.11
झारखंड …………………27.80
पश्चिम बंगाल………….. 36.88
बिहार …………………….23.67
दिल्ली एनसीआर…….. 21.69
हरियाणा………………….22.09