अंतिम चरण के चुनावों के लिए अधिसूचना जारी करेगा EC
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना आज जारी की जाएगी। इस चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 59 संसदीय सीटो के लिए मतदान होगा।
उत्तर प्रदेश और पंजाब में 13-13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
UP की इन सीटों पर होंगे नामांकन-
अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में सोमवार से नामांकन दाखिल हो सकेंगे।
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। मतदान 19 मई को होगा। इन सीटों पर नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी। दो मई की दोपहर तीन बजे तक सीटों के नाम वापस लिए जा सकेंगे।
ये हैं मतदाताओं के आंकड़े-
इन लोकसभा सीटों पर 2.32 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.26 करोड़ पुरुष, 1.06 करोड़ महिला और 1416 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। सातवें चरण के जनपदों में 18 से 19 वर्ष के 2,19,473 युवा मतदाता तथा 80 वर्ष से अधिक के 3,77,515 मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 13,979 मतदान केंद्र तथा 25.874 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : पीएम मोदी के रोड शो के लिए डोर-टू-डोर आमंत्रण
यह भी पढ़ें: लखनऊ के चुनावी मैदान में बचे 14 उम्मीदवार, 37 का नामांकन खारिज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)