LokSabha Election 2024: पांचवे चरण का मतदान आज, 8 राज्यों की 49 सीटों पर हो रही वोटिंग….
LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांचवे चरण में आज यानी 20 मई को मतदान किए जा रहे हैं. इस दौरान 8 राज्यों की 49 सीटों पर सुबह से ही वोट पड़ रहे हैं. इनमें यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार और ओडिशा की पांच-पांच, झारखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक एक सीट है. पांचवे चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. बता दें कि, छठे चरण का मतदान 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को किया जाएंगा और 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा की जाएगी.
पांचवे चरण के मतदान के लिए बीते रविवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. चुनाव अधिकारियों के दल को मतदान सामग्री के साथ समय पर दूरदराज के मतदान केंद्रों पर भेजा गया. मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए पोलिंग बूथ पर पानी और छाया की व्यवस्था की है, साथ ही वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था है.
आज इन दिग्गज नेताओं की किस्मत का होगा फैसला
लखनऊ और रायबरेली जैसे महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्रों में भी इस समय मतदान जारी है, आज ईवीएम में कई केंद्रीय मंत्रियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की किस्मत भी बंद होगी. इनमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कैसरगंज से बृजभूषण के बेटे करण भूषण और मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहली बार लोकसभा चुनावी मैदान में हैं. इनके अलावा दिंडोरी सीट से भारती प्रवीण पवार, बारामूला से उमर अब्दुल्ला और हाजीपुर से चिराग पासवान भी चुनाव लड़ रहे हैं.
Also Read: Horoscope 20 May 2024: सिंह, कन्या और मीन राशि को मिलेगा त्रिग्रही योग का लाभ..
किन राज्यों में हो रहा मतदान
चुनाव आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आज यानी पांचवे चरण के मतदान में देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. जिसमें बिहार की पांच, जम्मू-कश्मीर की एक, झारखंड की तीन, लद्दाख की एक, महाराष्ट्र की तेरह, उड़ीसा की पांच, उत्तर प्रदेश की चौदह और पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. शाम छह बजे तक मतदाता पोलिंग स्टेशन में प्रवेश करने वाले 6 बजे के बाद भी वोट देंगे.