सात चरणों में लोकसभा चुनाव: 11 अप्रैल से मतदान, 23 मई को गणना
लोकसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने आज एलान कर दिया हैं। चुनाव सात चरणों में होंगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वहीं मतगणना 23 मई को हो जायेगी।
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनावः CEC
इंतज़ार ख़त्म हुआ, चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का एलान किया है, जिसमें चुनाव की मुख्य तारीख 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई को, 12 मई और 19 मई हैं और परिणामों का दिन 23 मई 2019।
चुनाव की तारीख आते ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है। आयोग पुरानी परंपरा की तरह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करा रहा है।
वहीं पहले चरण के लिए नामांकन 18 मार्च से शुरू हो रहा हैं और नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी।
चरणवार राज्यों की इतनी सीट्स पर मतदान:
पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को 22 राज्य की 91 सीटों पर
दूसरें चरण 18 अप्रैल को 18 राज्य की 97 सीटों पर चुनाव
तीसरें चरण 23 अप्रैल को 14 राज्य की 115 सीटों पर चुनाव
चौथें चरण 29 अप्रैल को 9 राज्य की 71 सीटों पर चुनाव
पांचवें चरण 6 मई को 07 राज्य की 51 सीटों पर चुनाव
छठें चरण 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर होंगे मतदान
सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 29 सीटों पर होंगे मतदान
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)