Loksabha 2024: क्या है हुनरमंदों का शहर सहारनपुर का समीकरण?…
देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने के साथ ही सबसे बड़े राज्य यूपी में 7 चरणों में होनेवाले मतदान के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा, लिहाजा इसके लिए अब एक सप्ताह बचा है. ऐसे में सियासी हलचल भी तेज हो गई है और राजनीतिक पार्टियां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जी-तोड़ मेहनत में जुट गई हैं. ऐसे में आपको हम बताने जा रहे हैं जर्नलिस्ट कैफे के खास शो ‘सीट का समीकरण’ में सहारनपुर लोकसभा सीट के बारे में…
कहते हैं कि सहारनपुर शिवालिक की तलहटी में बसा हुआ शहर है. उत्तराखंड से उतरते ही पहला मैदानी क्षेत्र भी है. लकड़ी पर खूबसूरत नक्काशी करने वाले वाले हुनरमंदों का यह शहर है. देश-दुनिया को फलों का स्वाद चखाने वाला जिला, होजियरी की बड़ी मंडी भी यही है और यहां का हर नागरिक अपनी धुन में व्यस्त और मस्त रहता है. लेकिन यहां की जनता राजनीति भी तराशती है.
1952 में अस्तिव में आई सहारनपुर सीट
बता दें कि आजादी के बाद साल 1952 में सहारनपुर लोकसभा सीट अस्तित्व में आई और पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में यहां पर कांग्रेस के नेता अजित प्रसाद जैन / सुंदर लाल पहली बार सांसद चुने गए. वहीं वर्तमान में इस सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी से हाजी फजलुर रहमान सांसद हैं.
सहारनपुर सीट में जातीय समीकरण
अगर सहारनपुर लोकसभा सीट के जातीय समीकाण की बात करें तो यहां 41 फीसदी मुस्लिम और 56 फीसदी हिंदू आबादी है. इस सीट पर दलित वोटर भी अहम् भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर दलित मतदातों की संख्या तीन लाख से अधिक है. साथ ही यहां पर राजपूत, गुर्जर, सैनी जाति का भी अच्छा-खासा वोट है. गुर्जर 1.5 लाख जबकि 3.5 लाख सवर्ण वोटर हैं.
यहां से 6 बार जीती कांग्रेस
सहारनपुर लोकसभा सीट कभी कांग्रेस की गढ़ कही जाती थी. आजादी के बाद से यहां से कांग्रेस 6 बार चुनाव जीती है. लेकिन यहां की जनता हर बार नए चेहरे को मौका देती है. आजादी के बाद 1952 से लेकर 1971 तक कांग्रेस को जीत मिली वहीं एक बार 1984 में भी कांग्रेस को मौका मिला. उसके बाद से यह सीट लगातार सपा, बसपा और बीजेपी के खाते में जाती रही है.
U.P Board: इस तारीख को जारी होगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट
यह प्रत्याशी हैं मैदान में
अगर लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस बार कांग्रेस की तरफ से बोटी- बोटी से चर्चा में आए इमरान मसूद, BSP से मजीद अली और BJP से राघव लखनपाल मैदान में है.