गर्लफ्रेंड के साथ कर रहे थे मस्ती, पुलिस को दिखाया पत्रकारिता का ‘धौंस’
लॉकडाउन में भी लोग तफरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं
लॉकडाउन में भी लोग तफरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद घरों से बाहर ना सिर्फ घूम रहे हैं, बल्कि मौज मस्ती कर रहे हैं। ग़ाज़ीपुर के करंडा इलाके में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां पर पुलिस ने दो लोगों को नशे की हालत में एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस दौरान दोनों युवकों ने पुलिस को अर्दब में लेने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील
पत्रकार बताकर पुलिस पर धौंस जमाने की कोशिश-
करंडा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय के अनुसार चोचकपुर बाजार में गश्त के दौर पुलिस के जवानों को सड़क किनारे संदिग्ध हालात में एक जिप्सी मिली। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो दो युवक के अलावा उसमें एक लड़की मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक सभी नशे में धुत थे और खुद को बनारस का पत्रकार बता रहे थे। दोनों युवक पुलिसवालों से उलझ गए और बुरा भला कहने लगे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप
सलाखों के पीछे पहुंचे फर्जी पत्रकार-
पुलिस ने दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। दोनों का पत्रकारिता से कोई सरोकार नहीं था। पकड़े गए दोनों युवकों के नाम राहुल श्रीवास्तव और संतोष पटेल है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर धारा 332, 353, 323, 504, 506,188, 269,271 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। फर्जी पत्रकारों की इस करतूत का बनारस की मीडिया में खूब चर्चा रही।
यह भी पढ़ें: पुलिस वालों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पत्रकारों में हड़कंप, थर्मल स्कैनिंग शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]