किर्गिस्तान में पाकिस्तान समेत विदेशी छात्रों पर हिंसक हुए स्थानीय छात्र, विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

0

कभी यूएसएसआर का हिस्सा रहने वाला किर्गिस्तान देश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं. इसमें मुख्यतः पाकिस्तानी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि कुछ भारतीय छात्रों से संबंधित मामले भी सामने आ रहे है. पाकिस्तानी मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में तीन पाकिस्तानी छात्र अपनी जान गंवा बैठे हैं. वहीं पाकिस्तानी छात्रों के अनुसार उन्हें पाकिस्तान के दूतावास से कोई मदद नहीं मिली है.

Also Read : पीए की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सभी नेताओं के साथ पहुंचेगे बीजेपी दफ्तर

मिस्र के छात्रों के साथ हाथापाई के वीडियो से शुरु हुआ है मामला

पिछले कुछ दिनों से किर्गिस्तान के सोशल मीडिया खास तौर पर टिकटॉक पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें किर्गिस्तान के स्थानीय मेडिकल के छात्रों और मिस्र के छात्रों के बीच हाथापाई हो रही है. वहीं इस वीडियो के बाद मामला तूल पकड़ते दिख रहा है वहीं देश में पढ़ाई को आए विदेशी छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है.

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय दूतावास ने अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि बिश्केक में भारतीय छात्रों की स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. बताया जा रहा है कि अब शांति है. छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने जताई चिन्ता

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बिश्केक में हो रही घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिश्केक में दूतावास को छात्रों के लिये सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार कई पाकिस्तानी छात्रों को निशाना बनाया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो चल रहे हैं जिसमें पाकिस्तानी छात्रों की बुरी तरह से पिटाई की गई है.

अलग-अलग वीडियो में दिख रही हिंसक भीड़ की तस्वीरें

किर्गिज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिश्केक में मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों में पाकिस्तान के छात्रों सहित अन्य देशों के छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया है. वहीं कई वीडियो में घबराए छात्र अपने रुम में छिुपते दिखाई दे रहे हैं वहीं कुछ वीडियो में सैकड़ो की भीड़ छात्रों के पीछे भागती नजर आ रही है. बता दें कि छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं. किर्गिज छात्रों द्वारा पाकिस्तान की कुछ महिला छात्रों को परेशान करने का मामला भी सामने आया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More