हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय, महकमे में खुशी की लहर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय को इलाज के बाद मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने पर पूरे पुलिस महकमे में खुशी की लहर है। इलाज के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर की कोरोना की रिपोर्ट आई निगेटिव
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। हृदय की निगरानी के लिए यंत्र लगाया गया। एक महीने बाद दोबारा जांच की जाएगी।
बैठक के बीच अचानक हुए थे बेहोश
बता दें कि शनिवार की शाम लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे। उसी दौरान वे अचानक बेहोश हो गए। आनन-फानन में अधिकारियों ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया।
इलाज के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
वहीं मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, बीपी और शुगर लेवल गिरने की वजह से वे बेहोश हुए थे। मेदांता में पुलिस कमिश्नर को ग्लूकोस चढ़ाया गया। फिलहाल, वे पूरी तरह ठीक हैं और अब पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें रविवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पिछले कुछ सप्ताह से पुलिस कमिश्नर की तबियत नासाज
पुलिस महकमे के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ सप्ताह से पुलिस कमिश्नर की तबियत नासाज चल रही थी, बावजूद इसके कमिश्नर साहब लगातार कोरोना और अन्य जरूरी मीटिंग्स में शामिल हो रहे थे।
यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: गर्भवती होते हुए भी ये दो महिला IPS कर रही हैं ड्यूटी, बढ़ा रही है महकमे का मान
यह भी पढ़ें: मीटिंग के बीच अचानक बेहोश हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर ईडी का शिकंजा | Hindi News Podcast