टोटके की गिरफ्त में आयी जिंदगियां, जानें लाल बोतल का रहस्य…
Secret Of Red Bottles: बाधाओं और समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों काला जादू और टोटके की राह लेते ही है। जिनमें अजीबो – गरीब क्रिया और पूजा से काला जादू किया जाता है, कुछ एक ऐसा मामला सामने कानपुर आया है । जहां की महिलाएं लाल बोतल का टोटका कर रही है और हैरत की बात तो ये है, इस टोटके एक या दो नहीं सैंकडो महिलाएं शामिल है। ऐसे में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन आखिर इस लाल बोतल का क्या रहस्य है, क्यों इतनी बड़ी संख्या में ये टोटका कर रही है महिलाएं ….
also read : खुशखबरी! हरियाली तीज से पहले सोने – चांदी के दामों में भारी गिरावट, देखें रेट लिस्ट
इसलिए लाल बोतल का टोटका कर रही महिलाएं
दरअसल, इन दिनों कानपुर के कुछ इलाकों में घर के बाहर लाल बोतल देखने को मिल रही है, शहर के कई सारे इलाको में महिलाएं इस लाल बोतल के टोटके को कर रही है। बताया जा रहा है कि, इस टोटके को करने के पीछे का भ्रम ये है की घर के बाहर बोतल में लाल पानी भरकर रखने से आवारा जानवर और खासकर गाय – कुत्ते गंदगी नहीं करेंगे । हालांकि, इस भ्रम का कोई भी वैज्ञानिक या तथ्यातमक आधार नहीं है कि, ऐसा करने से जानवर घर के बाहर गंदगी नहीं ही करेगा । लेकिन फिर भी कानपुर के दर्जनों इलाको में महिलाएं इस टोटके को कर रही है। इस तरह के टोटके कानपुर के मसवानपुर, रावतपुर, कल्याणपुर जैसे इलाकों में देखने को मिल रहे है।
also read : ऑक्सीजन क्लब का पौधरोपण अभियान: सीआरपीएफ के जांबाजों ने भी लगाये पौधे
ऐसे फैली ये आफवाह
कानपुर में आग की तरह फैलती ये अफवाह की वजह से लोग बडी संख्या में ये हरकत करते नजर आ रहे है। कानपुर के कर्नलगंज इलाके में भी आपको घरों के बाहर, सड़क पर लाल रंग की बोतल देखने को मिल जाएंगी, इन इलाकों से सामने आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, सड़क किनारे एक या दो नही बल्कि ऐसी सैकड़ों बोतलें कतार में रखीं है। इसके साथ ही आपको बता दें ये हाल छोटे इलाकों का ही नहीं है बल्कि शहर के पढ़े-लिखे लोगों के घरों के बाहर भी लाल पानी का टोटका देखने को मिल रहा है।
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि, घर की महिलाएं एक दूसरे से इस जानकारी को हासिल किया है कि, घर के बाहर लाल बोतल रखने से कुत्ता, गाय आदि जानवर वहां गंदगी नहीं फैलाएंगे । हालांकि, इलाकों में इसका कुछ विशेष प्रभाव देखने को मिल नहीं रहा है। लेकिन ये अफवाह कैसे फैली , इसकी शुरूआत कब से हुई है , इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल रही है । लेकिन ये मामला धीमे – धीमे तूल पकड़ता नजर आ रहा है।