मुंबई: लिव इन पार्टनर को टुकड़ों में काटा- फिर उबला, मिले सिर्फ पैर

0

लखनऊ डेस्क: मुंबई से दिल दहलाने वाला मामला सामना आया है. यहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि ये मामला सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ. शख्स ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए एक ऐसा तरीका अपनाया जो कोई अपने सपने में भी नहीं सोच सकता.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह ही शख्स ने पहले पेड़ काटने वाली मशीन से शव के हिस्सों में टुकड़े किए. इसके बाद उन बॉडी पार्ट्स को कूकर में उबाला ताकी उनकी बदबू बाहर ना जाए. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान 56 साल के मनोज साहनी के तौर पर की गई है. वह अपने से 20 साल छोटी लड़की सरस्वकी वैद्द के साथ लिवइन में रह रहा था.

पेड़ काटने वाली मशीन से किए टुकड़े…

घटना मुंबई से सटे मीरा रोड के नयानगर इलाके की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक दोनों का किसी बात पर झगड़ा हो गया था. इस दौरान मनोज गुस्से में इतना पागल हो गया कि सरस्वती को मौत के घाट उतार दिया. इतने पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और कूकर में उबालता रहा. बताया जा रहा है, लिव इन पार्टनर की हत्या करने के बाद वो बाजार गया और पेड़ काटने वाली मशीन लेकर आया. उसने इस मशीन से शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और उन्हें कूकर में उबाला. पुलिस की मानें तो हो सकता है ऐसा उसने सबूत मिटाने के लिए किया हो.

कैसे हुआ मामले का खुलासा…

जानकारी के मुताबिक इस वारदात को तीन-चार दिन पहले अंजाम दिया गया था. इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं चलता, अगर पड़ोसियों को मनोज के घर से अजीब बदबू ना आती. पहले तो पड़ोसियों ने इस बदबू को नजर अंदाज किया, लेकिन जब सहन करना मुश्किल हो गया तो पुलिस को जानकारी दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज का दरवाजा खटखटाया. गेट खुलते ही पुलिस और दूसरे लोगों को तेज बदबू आई. पुलिस अंदर घुसी तो दंग रह गई. घर में महिला के शव के टुकड़े पड़े थे. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की गई तो बताया कि ये टुकड़े उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य के शव के ही हैं. पहले जानकारी मिली थी कि जांच के दौरान पुलिस को पहले सिर्फ महिला के के पैर मिले थे. जांच आगे बढ़ी तो बाकी बॉडी पार्ट्स की जानकारी मिली.

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या का कारण पता करने की कोशिश कर रही है. वहीं फ्लैट को सील करशव के टुकड़ों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Also Read: गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की हत्या, वकील की ड्रेस में आए हमलावरों ने की फायरिंग..

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More